(प्रतीकात्मक तस्वीर)
RBL Bank And Emirates NBD Deal: भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी विदेशी डील होने जा रही है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सबसे बड़े बैंक एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) आरबीएल बैंक (RBL Bank) में लगभग 3 अरब डॉलर (करीब ₹26,850 करोड़) का निवेश कर 60% हिस्सेदारी खरीदेगा। इस बहुमत हिस्सेदारी से बैंक का नियंत्रण एमिरेट्स एनबीडी अपने हाथ में लेगा। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमिरेट्स NBD इस डील के तहत 280 रुपये प्रति शेयर के भाव से RBL बैंक के शेयर खरीदेगी।
यह सौदा देश के बैंकिंग क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक माना जा रहा है। हालांकि, यह लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), शेयरधारकों और दूसरे नियामकीय संस्थाओं की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
दोनों बैंकों के निदेशक मंडलों ने इस डील को मंजूरी दे दी है। निवेश प्रेफरेंशियल इश्यू के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद एमिरेट्स एनबीडी भारतीय शेयरधारकों से 26% तक की हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएगा। यह पूरा सौदा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और अन्य नियामकों की मंजूरी मिलने के बाद पूरा होगा। आरबीएल बैंक ने अपने इस सौद पर शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने के लिए 12 नवंबर 2025 को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाने का ऐलान किया है। बैंक ने उम्मीद जताई कि सभी नियामकीय और शेयरधारक मंजूरियों के बाद यह योजना 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी हो जाएगी।
आरबीएल बैंक और एमिरेट्स एनबीडी के बीच हुए इस समझौते के तहत, भारत में एमिरेट्स एनबीडी की मौजूदा शाखाओं का आरबीएल बैंक में विलय किया जाएगा। यह कदम आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा और प्रेफरेंशियल इश्यू पूरा होने के बाद अमल में लाया जाएगा। यह सौदा न केवल एमिरेट्स एनबीडी की भारत में दीर्घकालिक रणनीति को मजबूत करता है, बल्कि भारत और यूएई के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों को भी नई दिशा देता है।
ये भी पढ़ें: दिवाली के दिन शेयर बाजार में बड़ा धमाका, खुलते ही रॉकेट बना सेंसेक्स; निवेशकों की लगी लौटरी
इस डील से RBL Bank की कैपिटल बेस में सुधार होने की उम्मीद है। बैंक का कहना है कि इस निवेश से उसकी लोन देने की क्षमता बढ़ेगी और उसकी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ योजनाओं को मजबूत समर्थन मिलेगा। आरबीएल बैंक के चेयरमैन चंदन सिन्हा ने इस साझेदारी को बैंक के लिए “परिवर्तनकारी कदम” बताया। उन्होंने कहा कि एमिरेट्स एनबीडी का रणनीतिक निवेश न केवल वैश्विक निवेशकों के भारत के बैंकिंग सेक्टर में भरोसे को दर्शाता है, बल्कि आरबीएल बैंक को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की क्षमता भी रखता है।