दिल्ली में टमाटर की कीमतें (सौ. सोशल मीडिया )
Tomato Price In Delhi: दिल्ली वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी आ रही है। बढ़ती टमाटर की कीमतों से परेशान जनता को सरकार राहत देने वाली है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ के माध्यम से टमाटर को सस्ती कीमतों पर बेचना शुरु कर दिया है।
अब देश की राजधानी में लोग सस्ती कीमतों पर टमाटर खरीद पाएंगे। सरकार ने ये कदम कंज्यूमर्स को राहत देने के उद्देश्य से लिया है। दिल्ली में लोग अब टमाटर 47 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो के प्राइस पर खरीद सकते हैं।
एनसीसीएफ ने 4 अगस्त से दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर मंडी से टमाटर खरीदने की तैयारी की थी। इसके बाद इन टमाटरों को बहुत ही कम कीमत के साथ कंज्यूमर्स को बेचा जा सकता है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, अब तक 27,307 किलोग्राम टमाटर इस योजना के अंतर्गत बेचे जा चुके हैं।
जुलाई के आखिरी हफ्ते में उत्तर भारत और खास तौर पर उत्तर-पश्चिमी राज्यों में हुई तेज बारिश के चलते टमाटर की सप्लाई में बाधा आयी। जिसके कारण दिल्ली में टमाटर की कीमतें अचानक से बढ़ गई है और एवरेज रिटेल प्राइस 73 रुपये किलो तक पहुंच गया है। आने वाले कुछ ही दिनों में ये कीमत बढ़कर 85 रुपये प्रति किलो तक भी जाने की संभावना है। हालांकि पिछले हफ्ते से ही मंडियों में टमाटर की उपलब्धता फिर से बढ़ने लगी है, जिसके कारण जनता को हल्की राहत मिली है। सरकार के इस फैसले से दिल्ली की जनता को बेहद राहत मिलने की उम्मीद की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें :- जुलाई माह में भारतीय फार्मा मार्केट में 7.9% उछाल, हृदय-मधुमेह सेगमेंट में जोरदार बिक्री
देश की राजधानी दिल्ली में भले ही टमाटर की कीमतें ज्यादा हो, लेकिन चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में प्राइस अभी भी कंट्रोल में हैं। चेन्नई में टमाटर का एवरेज रिटेल प्राइस 50 रुपये प्रति किलो है, जबकि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में टमाटर की कीमत 58 रुपये प्रति किलो है। इन शहरों में मौसम सामान्य होने के कारण सप्लाई चेन पर कोई असर नहीं हुआ है और कीमतों में कोई खास उछाल नहीं आया है।