मुद्रास्फीति (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के संसद में बजट पेश किया है। बजट में हुए ऐलानों की जानकारी धीरे-धीरे करके अब सामने आ रही है। मिडिल क्लास सेगमेंट के लिए 12 लाख रुपये की इनकम को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर देश की 1 करोड़ आम जनता पर हुआ है। साथ ही सरकार ने महंगाई के परेशान जनता को राहत देने के लिए तमाम कोशिशें की है।
सरकार ने दलहन के सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए जलवायु के अनुसार बीज विकसित करने, उपज के स्टोरेज को बढ़ाने पर जोर देने के लिए पहल की है। इस बजट की सबसे दिलचस्प बात ये है जो हर आदमी के लिए काम की जानकारी साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार ने महंगी सब्जी और फलों की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भी एक योजना तैयार करने की बात कही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा है जो अपने आप में काफी उत्साहजनक है। सरकार ने जानकारी दी है कि अब देश में लोग प्रोटीन से जुड़ी जरूरतों के बारे में जागरूक होते जा रहे हैं। ये समाज में स्वस्थ होने की निशानी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा है कि लोगों के इनकम लेवल के बढ़ने के साथ ही उनमें सब्जियों और फलों का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।
वित्त मंत्री ने कहा है कि इन सब्जियों और फलों के प्रोडक्शन को बढ़ाने, उसकी प्रभावी सप्लाई, उसको प्रोसेस्ड करने और किसानों के लिए लाभ को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार एक व्यापक प्रोग्राम शुरू करेगी। ये कार्यक्रम राज्यों के योगदान से लागू किया जाने वाला है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इस बार के बजट में सरकार ने ना केवल सब्जी और फलों के मोर्चे पर कुछ बेहतर बदलाव लाने की कोशिश की है, बल्कि मोबाइल फोन की बैटरी के प्रोडक्शन से संबंधित कम से कम 28 सामानों को भी सस्ता कर दिया है। साथ ही 36 जीवन बचाने वाली दवाओं पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया गया है।
इसके अलावा भी इलेक्ट्रॉनिक बैटरी भी आने वाले दिनों में सस्ती होगी। इसी तरह कोबाल्ट के प्रोडक्ट से लेकर एलईडी के प्रोडक्शन को सस्ता कर दिया गया है। सरकार ने 12 दुर्लभ खनिज और एथरनेट स्विच की कीमतें कम कर दी हैं।