बजट 2026 में छोटे व्यापारियों के लिए खुलेंगे वैश्विक द्वार (सोर्स-सोशल मीडिया)
MSME Global Market Connectivity Budget 2026: केंद्रीय बजट 2026 में भारत के छोटे व्यापारियों और MSME क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने के लिए क्रांतिकारी पहलों की घोषणा पर विचार हो रहा है। सरकार का मुख्य उद्देश्य ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब (ECEH) के माध्यम से देश के सुदूर इलाकों के उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहुंचाना है।
इस रणनीति के तहत लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने और सीमा पार व्यापार की बाधाओं को दूर करने के लिए विशेष डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। बजट में छोटे निर्यातकों के लिए ‘भारत ट्रेड नेट’ जैसे एकीकृत मंचों के विस्तार पर जोर दिया जा सकता है, जो दस्तावेज और वित्तपोषण की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे।
सरकार बजट में ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब (ECEH) स्थापित करने के लिए विशेष फंड आवंटित करेगी जो छोटे निर्यातकों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे। इन हब्स में सीमा शुल्क निकासी, गुणवत्ता प्रमाणन और वेयरहाउसिंग जैसी सेवाएं एकीकृत रूप से उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों और छोटे उद्यमियों के लिए अंतरराष्ट्रीय शिपिंग का समय और खर्च काफी कम हो जाएगा।
बजट 2026 में ‘भारत ट्रेड नेट’ (Bharat Trade Net) के माध्यम से डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रस्ताव है। यह मंच छोटे व्यापारियों को बिना किसी जटिलता के वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला (Global Supply Chain) से जोड़ने में मदद करेगा। इसके माध्यम से डिजिटल भुगतान और पारदर्शी व्यापार प्रलेखन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि विदेशी खरीदारों का भरोसा भारतीय उत्पादों पर बढ़ सके।
छोटे निर्यातकों की कार्यशील पूंजी (Working Capital) की समस्याओं को दूर करने के लिए ब्याज छूट योजनाओं (Interest Subvention Scheme) के दायरे को बढ़ाया जा सकता है। अब निर्यात करने वाले MSMEs को 50 लाख रुपये तक की ब्याज राहत मिलने की संभावना है जिससे उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी। सरकार का लक्ष्य 2030 तक ई-कॉमर्स निर्यात को $200 बिलियन से $300 बिलियन तक ले जाना है।
बजट में निर्यात प्रक्रिया को पेपरलेस और तेज बनाने के लिए सीमा शुल्क (Customs) प्रक्रियाओं में बड़े सुधारों की घोषणा हो सकती है। ‘ट्रस्ट फर्स्ट, स्क्रूटिनाइज लेटर’ के सिद्धांत पर चलते हुए व्यापारियों को स्वैच्छिक अनुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। कूरियर मोड के माध्यम से होने वाले निर्यात की मूल्य सीमा को बढ़ाकर ₹10 लाख किया गया है, जो छोटे पार्सल भेजने वालों के लिए बड़ी राहत है।
यह भी पढ़ें: Budget 2026: युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का पैकेज, 1 करोड़ इंटर्नशिप और स्किलिंग पर बड़ा फैसला
ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के विस्तार के साथ अब छोटे व्यापारियों को सीधे विदेशी बाजारों के ग्राहकों से जोड़ा जा रहा है। सरकार विभिन्न देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के माध्यम से भारतीय उत्पादों के लिए नए रास्ते खोल रही है। ई-कॉमर्स के माध्यम से “लोकल फॉर ग्लोबल” के मंत्र को हकीकत में बदलने के लिए यह बजट एक मजबूत आधारशिला रख सकता है।