BSNL (सौ. Design)
नई दिल्ली : देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के अच्छे दिन आ गए हैं। इस टेलीकॉम कंपनी ने एक और सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही फ्री डेटा और फ्री एसएमएस का भी फायदा मिलेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड अपने सस्ते प्लान से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया को कड़ी टक्कर दे रहा है। बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए सस्ती कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले कई सस्ते प्लान्स को लगातार लॉन्च कर रही हैं। साथ ही बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए नए 4जी मोबाइल टावर को भी लगाया है। कंपनी ने अब तक 65,000 नए 4जी मोबाइल टावर को लाइव कर दिया है। जल्द ही कंपनी इसकी संख्या भी बढ़ाकर 1 लाख तक करने वाली है।
बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के माध्यम से इस नए रिचार्ज प्लान की जानकारी शेयर की हैं। बीएसएनएल के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले इस नए प्लान को सिर्फ 347 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल एरिया सहित पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का फायदा मिलेगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स को इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। बीएसएनएल ने अपने इस प्लान में यूजर्स को 54 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। यही नहीं, यूजर्स को बीटीवी का भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। इसमें यूजर्स अपने मोबाइल पर 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस हासिल कर सकते हैं।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के अच्छे दिन आ गए हैं। सरकार ने पिछले दिनों पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी को रिवाइव करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के नए पैकेज का ऐलान किया था। केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले दिनों बीएसएनएल और एमटीएनएल के नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए इस एक्स्ट्रा पैकेज को अप्रूव किया है। बीएसएनएल यूजर्स को पूरे भारत में बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिल सकता है।