बीएसएनएल के 25 साल पूरे, (कॉन्सेप्ट फोटो)
BSNL 25th Anniversary: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आज अपने 25 साल पूरे कर लिए। कभी टेलीकॉम सेक्टर में सरकारी ताकत और भरोसे का नाम रहे BSNL का हाल आज बेहद चिंताजनक है। जहां एक समय देशभर में इसकी टेलिफोन लाइन और मोबाइल नेटवर्क की तूती बोलती थी, वहीं अब निजी कंपनियों की प्रतिस्पर्धा और तकनीकी बदलावों के बीच BSNL अपनी पकड़ खो चुका है।
BSNL की स्थापना 1 अक्टूबर 2000 को हुई थी। शुरुआती वर्षों में यह कंपनी लाखों उपभोक्ताओं तक लैंडलाइन और मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने में सफल रही। गांव-गांव तक टेलीफोन लाइन बिछाने का श्रेय भी इसी कंपनी को जाता है। 2000 से 2010 तक BSNL भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर थी।
समय के साथ टेलीकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन और बाद में जियो ने जब तेज इंटरनेट और सस्ती योजनाएं लॉन्च कीं, तो BSNL पीछे छूट गया। 4G सेवाओं में देरी, नेटवर्क की कमजोरी, धीमी निर्णय प्रक्रिया और सरकारी निर्भरता ने इसे नुकसान पहुंचाया। ग्राहक धीरे-धीरे निजी कंपनियों की ओर चले गए।
आज भी BSNL देशभर में लाखों उपभोक्ताओं के साथ मौजूद है, लेकिन इसका बाजार हिस्सा लगातार घट रहा है। सरकार ने कई बार पुनरुद्धार (revival) पैकेज की घोषणा की, 4G और अब 5G सेवाएं लाने की बात भी हो रही है, मगर अमल की रफ्तार धीमी रही है। एक तरफ जहां प्राइवेट कंपनियां 5जी सेवा प्रदान कर रही हैं. वहीं अब बीएसएनल ने 4जी सेवा की शुरुआत की है। जिसका उद्घाटन हाल ही में पीएम मोदी ने ओडिशा से किया है।
भारत का गौरव – BSNL #Swadeshi4G! पूरी तरह देश में बनी तकनीक से तैयार हुआ 4G (5G रेडी) नेटवर्क। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया लॉन्च, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि।#25YearsOfBSNL #BSNL #BSNL4GSaturation #BharatKaApna4G #ConnectingTheUnconnected… pic.twitter.com/h4WmUlPGbm — BSNL India (@BSNLCorporate) September 30, 2025
दिसंबर 2024 तक BSNL की कुल सब्सक्राइबर संख्या लगभग 91.72 मिलियन (9.172 करोड़) थी। इसके अलावा, सक्रिय (active/VLR) मोबाइल उपयोगकर्ता संख्या जून 2025 में लगभग 57.10 मिलियन (5.71 करोड़) थी। इसकी तुलना में जियो ने अगस्त 2025 तक 500 मिलियन (50 करोड़) ग्राहक पार करने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 30 दिन के बोनस का किया ऐलान; जानें किसे होगा फायदा
विशेषज्ञों का मानना है कि BSNL के पास अभी भी बड़ा ग्रामीण नेटवर्क और सरकारी भरोसा है। अगर यह तकनीकी अपडेट और तेज इंटरनेट सेवाओं पर ध्यान दे, तो आने वाले वर्षों में वापसी संभव है। लेकिन फिलहाल, BSNL का 25वां वर्षगांठ एक चेतावनी भी है कि सरकारी उपक्रमों को प्रतिस्पर्धा के जमाने में आत्मनिर्भर और तेज बनना होगा।