BSNL का 4G हुआ लॉन्च। (सौ. X)
BSNL 4G launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क की औपचारिक लॉन्चिंग की। इस मौके पर उन्होंने 97,500 मोबाइल टावरों का भी उद्घाटन किया, जिनमें से 92,600 टावर 4G सेवाओं को सपोर्ट करेंगे। यह लॉन्च भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
BSNL ने अपनी स्थापना के 25 साल पूरे होने के अवसर पर इस नेटवर्क को लॉन्च किया है। कंपनी का उद्देश्य ग्रामीण और सुदूर इलाकों तक बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। जहां निजी कंपनियां पहले से 4G और 5G सेवाएं दे रही थीं, वहीं BSNL अब इस रेस में औपचारिक तौर पर शामिल हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार, BSNL 4G का यह लॉन्च डिजिटल इंडिया मिशन को गति देने वाला साबित होगा। अनुमान है कि इस सर्विस से लगभग 20 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़ेंगे। कंपनी का कहना है कि यह नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है और आने वाले समय में इसे आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा।
Made in Bharat. Made for Bharat.
India rises with Swadeshi power!
With a promise of connectivity to every corner and empowerment for every citizen, Hon’ble PM Shri Narendra Modi inaugurates the Swadeshi 4G network from Odisha today.
#BSNL #Swadeshi4G #Swadeshi_BSNL4G#Swadeshi4G pic.twitter.com/5Yk3TmJ7lh — Chief General Manager (@cgm_mh_bsnl) September 27, 2025
BSNL के नए टावरों के निर्माण पर लगभग 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से देशभर के 26,700 से अधिक गांवों को जोड़ा जाएगा, जिनमें से 2472 गांव अकेले ओडिशा में शामिल हैं। इसका मकसद ग्रामीण भारत को मजबूत डिजिटल एक्सेस और बेहतर संचार सुविधाएं प्रदान करना है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ओडिशा को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। कई दशकों तक यहां कठिनाइयां रहीं, लेकिन यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओर ले जाएगा। हाल ही में ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी दी गई है और जल्द ही यहां सेमीकंडक्टर पार्क भी बनेगा।”
ये भी पढ़े: ChatGPT Pulse Feature: टाइम मैनेजमेंट को आसान बनाने आया नया AI टूल
BSNL अधिकारियों ने बताया कि यह नेटवर्क क्लाउड बेस्ड है, जिसे भविष्य में अपग्रेड किया जा सकता है। इससे देशभर में डिजिटल भागीदारी और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
BSNL का 4G लॉन्च न केवल ग्रामीण भारत के लिए संचार क्रांति लेकर आएगा, बल्कि डिजिटल इंडिया को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभाएगा। स्वदेशी तकनीक पर आधारित यह पहल भारत को दूरसंचार क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।