बैंक हॉलिडे (सौ. सोशल मीडिया )
Banks Holiday List: यदि आपको भी बैंक में कोई जरूरी काम है, तो उसे आज ही जल्द से जल्द निपटा लें। ऐसा नहीं करने पर आपको बैंक का काम करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि आने वाले 3 दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली हैं।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिन के मौके पर पूरे देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके दूसरे दिन 16 अगस्त को कई राज्यों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण भी बैंकों में अवकाश रहने वाला है। साथ ही 17 अगस्त को रविवार होने के कारण इस पूरे लॉन्ग वीकेंड पर बैंक बंद रहने वाले हैं। इसीलिए अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है, तो उसे निपटाने के लिए आपके पास सिर्फ आज का ही दिन है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को देश के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। साथ ही 16 अगस्त को कई राज्यों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के चलते छुट्टी रहने वाली है, जबकि कुछ राज्यों में इसी दिन पारसी न्यू ईयर मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, पूरे देश में छुट्टी नहीं लागू होगी। इसी तरह, 15 से 17 अगस्त के बीच कई जगहों पर लंबा वीकेंड रहेगा, जिसके बाद रविवार को छुट्टी रहने वाली है।
यदि आपको इन दिनों में आरटीजीएस, एनईएफटी, चेक क्लियरेंस या ब्रांच विजिच की जरूरत है, तो आपके पास बैंक जाने का आज का ही दिन है। ग्राहकों को ये सलाह दी गई है कि इस अवधि से पहले ही जरूरी काम निपटा लें जैसे चेक क्लियरेंस, कैश विड्रॉल या कोई और ट्रांसेक्शन निपटा लें, क्योंकि छुट्टियों के दौरान ब्रांच की सभी सर्विसेज बंद रहने वाली हैं। लेकिन हां छुट्टियों के बाद भी एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग की सर्विसेज शुरु रहेगी।
ये भी पढ़ें :- केवल 24 रुपये में भरे इनकम टैक्स, बिना किसी एजेंट के ऐसे फाइल कर सकते हैं रिटर्न
हालांकि ये छुट्टी हर राज्य में लागू नहीं रहने वाली हैं। लेकिन कई ऐसे भी राज्य है, जहां बैंक बंद रहने वाले हैं। जैसे कि गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, पंजाब, केरल और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहने वाले हैं।