
बैंक की छुट्टियां (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : रविवार से शुरू होने वाला दिसंबर का महीना इस साल का आखिरी महीना होने के साथ ही कई कारणों से भी खास साबित होने वाला है। इस महीने में क्रिसमस के साथ ही और भी बड़े त्योहार आते हैं, साथ ही कई राज्यों में अलग अलग त्योहारों के मौके पर बैंकों को छुट्टी रहती है। इस साल दिसंबर का महीना इसीलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने बैंकों की छुट्टियों की झड़ी लगने वाली है। इस महीने करीब 17 दिनों तक अलग अलग दिन बैंक बंद रह सकते हैं। अगर आप इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई बड़ा काम करने जा रहे हैं, तो इन छुट्टियों के बारे में पहले ही जान लें।
दिसंबर महीने में कई पर्व ऐसे आने वाले जिन दिनों पर बैंकों का व्यवहार बंद रहने वाला है। दिसंबर का महीने में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस, क्रिसमस की पूर्व संध्या, क्रिसमस, क्रिसमस उत्सव, यू किआंग नांगबाह और नए साल की पहले की इवनिंग/लोसोंग/नामसूंग जैसे कई मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं। इसको लेकर आप जान सकते हैं कि आपके राज्य में किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
3 दिसंबर यानी शुक्रवार के दिन सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवसर पर गोवा में बैंक का व्यवहार बंद रहने वाला है। 12 दिसंबर को मेघालय में पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा में बैंक बंद रहने वाले हैं। 18 दिसंबर को मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहने वाले हैं। 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहने वाले हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस होने के कारण पूरे भारत के बैंक बंद रहने वाले हैं। 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के अवसर पर कई राज्यों में बैंक हॉलिडे रहने वाली है। 27 दिसंबर को भी क्रिसमस सेलिब्रेशन होने के कारण बैंक बंद रह सकते हैं। 30 दिसंबर को मेघालय में यू कियांग नांगबाह के मौके पर बैंक बंद रहेगें। 31 दिसंबर को न्यू ईयर इवनिंग के कारण और लोसोंग/नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रह सकते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
दिसंबर के महीने में 5 रविवार आने के कारण 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को वीकली हॉलिडे रहने वाली है। साथ ही 14,18 दिसंबर को सेकेंड और फोर्थ सैटरडे होने के कारण भी बैंक व्यवहार बंद रहने वाले हैं।
अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है, तो आपको आसानी होगी। इन बैंक हॉलिडे से पहले आप अपने बैंक से जुड़े काम निपटा सकते है। हालांकि छुट्टी के दिनों में भी आप एटीएम की मदद से पैसे निकाल सकते हैं।






