अमूल दूध (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : वर्तमान समय में दूध की कीमतों में भारी उछाल देखने के लिए मिल रहा है। मदर डेयरी दूध के बाद अब आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड यानी अमूल ने भी अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये तक बढ़त कर दी है। इससे पहले कल रात ही मदर डेयरी ने भी अपनी दूध की कीमतों को 2 रुपये तक बढ़ा दिया था, जो बुधवार यानी आज से पूरे देश में लागू हो गया है। साथ ही अमूल दूध की नई कीमत कल से यानी 1 मई से लागू होने वाली है।
मदर डेयरी का दिल्ली-एनसीआर में टोंड यानी बल्क वेंड मिल्क प्राइस 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए। वहीं फुल क्रीम मिल्क प्राइस 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही टोंड मिल्क यानी पाउच वाले दूध की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। जबकि डबल टोंड मिल्क का प्राइस 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। साथ ही गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
मदर डेयरी के ऑफिसर्स ने कहा है कि पर्चेस कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ महीनों में मिल्क प्राइस 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। मदर डेयरी अपने खुद के आउटलेट, नॉर्मल ट्रेड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर मार्केट में हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि हम अपने किसानों की आजीविका का सपोर्ट करते हुए उपभोक्ताओं को क्वालिटी मिल्क की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
मदर डेयरी ने डेयरी किसानों से कच्चे दूध की कंपनी की पर्चेस कॉस्ट में बढ़त को कीमतों में बढ़ोतरी का जिम्मेदार ठहराया है। मदर डेयरी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए ज्यादा कीमत चुकाने के बाद हमने दूध के नाम नहीं बढ़ाए थे। इसके अलावा, पूरे देश में गर्मी से दूध उत्पादन पर और भी ज्यादा असर पड़ने की संभावना है।