उड़ान यात्री कैफे (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अक्सर आपने देखा होगा कि हवाई यात्रा करने से पहले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कुछ भी खाने पीने की वस्तु के लिए बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ती है। हालांकि सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए एक नई शुरूआत की है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे खाने पीने का सामान की परेशानी को दूर करने के लिए ‘उड़ान यात्री कैफे’ की शुरुआत की है।
बताया जा रहा है कि इस कैफे का पहला आउटलेट कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने इसका उद्घाटन किया है। अगर सरकार इस पहल में कामियाब होती है, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किए जाने वाले दूसरे एयरपोर्ट पर भी शुरू किया जाने वाला है। संसद के शीतकालीन सेशन के दौरान कई सांसदों ने एयरपोर्ट्स पर मिलेन वाले महंगे फूड आइटम्स को चर्चा का विषय बनाया था। इस मुद्दे को उठाने में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अहम भूमिका निभायी थी।
केंद्र सरकार ने कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे की शुरूआत करने का ऐलान किया था। इस उड़ान यात्री कैफे में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता खाना और बैवरेज उपलब्ध कराया जाने वाला है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस पहल को शुरू करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि उड़ान यात्री कैफे में हवाई यात्रियों को पानी की बोतलें, चाय, कॉफी और स्नैक्स जैसी खाने पीने की आवश्यक चीजें किफायती दामों पर मिल सकती है। अगर ये पायलट प्रोजेक्ट सक्सेसफुल रहा, तो एएआई इसे दूसरे एयरपोर्ट्स पर भी लागू कर सकती है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस पहल को एक पॉजिटिव कदम बताया है। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आखिरकार सरकार ने आम जनता की आवाज सुनी है। इस पहल को कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस पहल को देश के बाकी एयरपोर्ट्स पर भी शुरू किया जाने वाला है। इस पहल का ये फायदा होगा कि हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को पानी, चाय या कॉफी के लिए 100 से 250 रुपये तक का भुगतान नहीं करना होगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि सस्ती सुविधाओं के कारण आम जनता को फायदा हो सकता है।