मुकेश अंबानी और इंफ्रास्ट्रक्टर (सौ. डिजाइन फोटो )
देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की ओर से 700 करोड़ की बिजनेस डील होने का सीधा असर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्टर पर होते हुए नजर आ रहा हैं। ऑर्डर मिलने के बाद हफ्ते के पहले ट्रेडिंग डे पर एफकॉन्स इंफ्रा के शेयर में 6 प्रतिशत की बढ़त देखने के लिए मिली है और ये इसकी कीमत बढ़कर 460.7 रुपये पर पहुंच गई हैं। कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्टर ने शनिवार 7 जून, 2025 को स्टॉक एक्सचेंज को रिलायंस से लेटर ऑफ अवॉर्ड प्राप्त होने की जानकारी दी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE और BSE को कंपनी ने जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि उन्हें गुजरात के दाहेज विनाइल प्रोजेक्ट से संबंधित कंस्ट्रक्शन के काम के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू भले ही 700 करोड़ रुपये की हो, लेकिन फाइनल पेमेंट टोटल प्रोजेक्ट पर टोटल एक्सपेंस के बेसिस पर किया जाएगा। जून 2026 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।
इस कॉन्ट्रैक्ट के अंतर्गत कंपनी को विनाइल प्रोजेक्ट के लिए सिविल, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, मैकेनिकल और कमीशनिंग का काम संभालना होगा। इससे पहले, मई के महीने में कंपनी को कडाना बैक वॉटर से डूंगरपुर जिले के 353 गांवों में पानी की सप्लाई करने के लिए 463.50 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला हैं।
ये प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के अंतर्गत, राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से मिला है। मार्च 2025 को खत्म होने वाली तिमाही में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 23.44 प्रतिशत से घटकर 110.93 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये 144.89 करोड़ रुपये का था।
इंदौर की बेवफा सोनम का ये था बिजनेस, जानें कैसे करती थी कमाई
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफकॉन्स इंफ्रा के लिए एवरेज टारगेट प्राइस 543 रुपये है, जो 21 प्रतिशत की संभावित बढ़त को दिखाता है। स्टॉक पर नजर रखने वाले 7 एनालिस्ट्स ने स्ट्रॉन्ग बाय रेटिंग दी है। प्री ओपनिंग सेशन तक, स्टॉक BSE पर 3.1 प्रतिशत बढ़कर 448.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, पिछले 6 महीनों में इसमें 14 प्रतिशत और इस साल अब तक 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसका मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,498 करोड़ रुपये हैं।