
चिराग पासवान और उनके बहनोई के लापता होने का लगा पोस्टर।
MP Arun Bharti News: केंद्र और प्रदेश की राजनीति में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मजबूत पकड़ है। मगर, जमुई में लोगों ने चिराग पासवान के बहनोई और सांसद अरुण भारती के लापता होने का पोस्टर लगाकर नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है।
महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि वर्तमान सांसद क्षेत्र के विकास के बजाय दिल्ली और पटना की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। यही वजह है कि यह इलाका सूबे के दूसरे जिलों की तुलना में आज भी काफी उपेक्षित है। हालांकि, लोजपा आर के समर्थकों ने बाद में इन पोस्टरों को हटा दिया। अब इस मुद्दे पर राजनीतिक सरगरमी तेज हो गई है।
चिराग पासवान जमुई संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व दो बार कर चुके हैं। ऐसे में राजनीति का बड़ा चेहरा होने के कारण लोगों को इस बात की उम्मीद थी कि जमुई का कायाकल्प होगा। एक-दो बड़े कामों को छोड़कर जमुई के हिस्से में कोई बड़ी परियोजना नहीं आई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने हाजीपुर से चुनाव लड़ा और जीते भी। उन्होंने जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को चुनावी मैदान में उतारा।
स्थानीय जनता का कहना है कि चुनाव जीत जाने के बाद अरुण भारती कभी-कभार क्षेत्र में आते हैं। विधानसभा चुनाव में भी वह सिर्फ 2 दिन जमुई में रहे। लोगों का कहना है कि उनके लगातार क्षेत्र से बाहर रहने के कारण आम लोगों को परेशानी होती है। यह क्षेत्र विकास के मामले में पहले ही पिछड़ा हुआ है। चिराग से यहां के लोगों को जो उम्मीद थी, वह पूरा नहीं हो सकी। अब उनके बहनोई उसी नक्शे कदम पर हैं।
यह भी पढ़ें: सांसद का तंज, ‘तेजस्वी ने राहुल को PM घोषित कर दिया, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें CM घोषित नहीं…’
लोजपा आर के समर्थकों का कहना है कि सांसद अरुण भारती क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं। यह कहना गलत है कि चिराग के कार्यकाल में कोई बड़ा काम नहीं हुआ। जमुई में रेलवे, स्वास्थ्य और सड़क परियोजनाओं से जुड़े कई काम कराए गए हैं। कुछ लोग बहकावे में आकर ऐसी हरकत कर रहे हैं।






