तेजस्वी और राहुल गांधी (फोटो-कांग्रेस एक्स हैंडल)
Vote Adhikar Yatra: बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा चल रही है। सासाराम से शुरू हुई यात्रा का मंगलवार को तीसरा दिन है। विपक्ष का कथित वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली से लेकर बिहार तक सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। यह यात्रा न केवल कथित वोट चोरी के खिलाफ है, बल्कि बिहार में स्पेशल वोटर लिस्ट रिवीजन और NDA सरकार के भी खिलाफ है।
गया से नवादा जिले यात्रा के पहुंचने के बाद जन सैलाब को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में NDA की सरकार को उखाड़ फेंकना है। इसके बाद जब भी लोकसभा का चुनाव होगा, हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।
नवादा में तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है। ये लोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे आपका वोट छीन रहे हैं। ये वोट चोरी हम नहीं होनें देंगे। इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार को उखाड़ फेकिए। उसके आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री। तेजस्वी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अगले लोकसभा चुनाव में हम राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे – तेजस्वी यादव pic.twitter.com/7xFxaHwf6S
— Mr Yuuto (@MrYuuto7) August 19, 2025
वहीं राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव चुराए हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने करीब 1 करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए। हमने चुनाव आयोग से पूछा- ये 1 करोड़ नए वोटर कौन हैं, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। हमने वीडियोग्राफी मांगी तो कानून बदल दिया। अब बिहार में SIR के नाम पर BJP और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। हमें इन्हें ‘वोट चोरी’ करने नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने किया उम्मीदवार का ऐलान, बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पहले ये आपका वोटर कार्ड छीनेंगे। उसके बाद आपका राशन कार्ड छीनेंगे फिर आपकी जमीन अडानी और अंबानी को दी जाएगी। ये देश चुनिंदा पूंजीपतियों का नहीं है। ये देश युवाओं और किसानों, छोटे व्यापारियों का है, लेकिन यहां सारा काम कुछ पूंजिपतियों के लिए होता है।