बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, बापू सभागार का गेट टूटा, मचा अफरा-तफरी
पटना: बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुक्यमंत्री तेजस्वी यादव आज पटना में बड़ा आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ‘छात्र युवा संसद’ में बिहार के अलग-अलग जिलों से आए 10,000 से ज्यादा छात्रों तथा युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने युवाओं को कलम भी बांटा और बिहार में बदलाव की बात की। ये कार्यक्रम बिहार में बेरोजगारी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर जोर देने के लिए आयोजित किया गया था।
वहीं तेजस्वी यादव जब कार्यक्रम के बाद बारू सभागार से बाहर निकल रहे थे, इस दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार वहां उनके निकलते वक्त बापू सभागार का गेट टूट गया। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे, वहीं कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है।
गेट टूटने की घटना में राजद का एक कार्यकर्ता बुरी तरीके से घायल हो गया, जिसके सिर पर गंभीर चोट आई है। कार्यकर्ता को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जब तेजस्वी यैदव बाहर निकल रहे हैं तो बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और गेट टूट गया।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरजेडी छात्र संसद संवाद कार्यक्रम में छात्र-नौजवानों को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी, जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि 20 बरस से सत्ता की गोद में कुंभकर्णी नींद में लीन रहने वालों तुम सब को बिहार के युवा एक साथ खड़े हो गए, तुम्हारी वोट बैंक की राजनीति धवस्त हो जाएगी। इस दौरान सभागार में भारी भीड़ देखी गई
बापू सभागार में युवाओं का सैलाब आया है।
जय राजद जय बिहार ✨#TejashviYadav pic.twitter.com/4YSGTdNNNi
— Sakshi Samajwadi (@SakshiSamajwadi) June 26, 2025
बाढ़ से केरल में तबाही, IMD का रेड अलर्ट जारी, VIDEO में देखें कुदरत का कहर
जानकारी के अनुसार, भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया था और तेजस्वी यादव जब बाहर निकल रहे थे, तब ये हादसा हुआ। छात्र संसद में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए थे, लेकिन इस दौरान आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी दिखी।