तेजस्वी यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tejashwi Yadav New Announcement: बिहार चुनाव में जीत के इरादों के साथ चुनावी वादों की भरमार है। अब तेजस्वी यादव ने एक ऐसा ऐलान किया है जो नीतीश कुमार के महिलाओं को दिए गए 10 हजार पर भारी पड़ने वाला है! इसके साथ ही किसानों के लिए भी उन्होंने बड़ी घोषणा की है। तेजस्वी के इन वादों को ‘सियासी ब्रह्मास्त्र’ की तरह देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि बिहार में आज शाम पहले पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर भी थम जाएगा। राज्य में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार लोगों के बीच जाकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं और बड़े-बड़े वादे भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन की तरफ से नए ऐलान किए गए हैं।
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में अहम ऐलान करते हुए कहा कि अगर बिहार चुनाव बाद महागठबंधन की सरकार बनती है तो राज्य के किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया जाएगी। तेजस्वी ने घोषणा की कि सिंचाई के लिए बिहार के किसानों को हम फ्री बिजली देने का काम करेंगे।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार में पहले चरण की वोटिंग से पहले ऐलान किया कि बिहार के किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर धान की MSP के अतिरिक्त 300 रुपये प्रति क्विंटल के दर पर बोनस भी दिया जाएगा। वहीं, गेहूं पर एमएसपी के अतिरिक्त 400 रुपया प्रति क्विंटल बोनस देने की भी घोषणा की है।
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि राज्य में जो किसान हैं जो सिंचाई करते हैं उनको बिजली का इस्तेमाल करना पड़ता है। सूबे में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सिंचाई के लिए किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार किसानों से सिंचाई के लिए 55 पैसा प्रति यूनिट लेती है लेकिन इसको जीरो किया जाएगा।
महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने उनकी सरकार बनने पर बिहार के सभी पैक्सों तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर राज्य के 8 हजार 463 पैक्स में कार्यरत लोगों को सहकारिता विभाग से मानदेय देने पर भी हमाराी सरकार विचार करेगी।
तेजस्वी ने माई-बहिन योजना को लेकर कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई-बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार एकमुश्त राशि महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार 1 साल का पूरा पैसा माता-बहनों के खाते में डाल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bihar: पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, NDA की महिला कार्यकर्ताओं से PM मोदी करेंगे बात
चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे थे। इसे उनका सबसे बड़ा चुनावी दांव बताया जा रहा था। अब तेजस्वी ने सरकार बनने पर ‘माई सम्मान योजना’ की 30 हजार की राशि एकमुश्त खाते में भेजने का ऐलान किया है। ऐसे में देखना अहम होगा कि क्या उनका ये दांव चुनावी बाजी पलटने में कामयाब हो पाएगा।