‘चाचा’ को बधाई, 6 दिन की चुप्पी के बाद बोले तेजस्वी; CM शपथ पर खास संदेश, विपक्ष की कमान पर सस्पेंस!
Bihar की सियासत का आज से एक और नया अध्याय शुरू हो गया है, एक बार फिर नीतीश कुमार ने 10 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ 6 दिनों बाद तेजस्वी यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
Bihar CM Oath Ceremony RJD Reaction: बिहार की सियासत में एक बार फिर नया अध्याय शुरू हो गया है। गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में भव्य समारोह के बीच नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जहां एक तरफ NDA खेमे में जश्न का माहौल था, वहीं सबकी निगाहें विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर टिकी थीं। 14 नवंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद से सोशल मीडिया से दूरी बना चुके तेजस्वी ने आखिर छह दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर सियासी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है।
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद तेजस्वी यादव का यह संदेश सामने आया। CM नीतीश कुमार ने अपने 26 मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिसके साथ ही बिहार में नीतीश सरकार 10 वां आगाज हो गया। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने भी शिष्टाचार निभाते हुए अपने पोस्ट में नीतीश कुमार को 10वीं बार सीएम बनने पर हार्दिक बधाई दी और साथ ही सभी नए मंत्रियों को भी शुभकामनाएं दीं। तेजस्वी ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी और बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक बदलाव लाएगी।
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को…
इस बार के चुनाव नतीजे RJD के लिए काफी चौंकाने वाले रहे। साल 2015 और 2020 में सबसे बड़ी पार्टी रहने वाली आरजेडी इस बार महज 25 सीटों पर सिमट गई। हालांकि, यह आंकड़ा तेजस्वी यादव के लिए राहत की खबर लेकर आया। 243 सदस्यों वाली विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद पाने के लिए कम से कम 24 विधायकों का होना जरूरी है। आरजेडी ने 25 सीटें जीतकर मामूली अंतर से विपक्ष के नेता की कुर्सी बचा ली है। हाल ही में तेजस्वी को आरजेडी विधायक दल का नेता चुना गया था, यानी अब वे सदन में विपक्ष की आवाज बुलंद करेंगे।
चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आए थे, जिसके बाद से तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पूरी तरह दूरी बना ली थी। नतीजों के छह दिन बाद यह उनका पहला ट्वीट है। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार रहे तेजस्वी ने अपने संदेश में सरकार को उनकी जिम्मेदारियों का भी अहसास कराया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे उम्मीद करते हैं कि सरकार अपने वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी। बधाई संदेश के जरिए तेजस्वी ने यह संकेत भी दे दिया है कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है।
Tejashwi yadav congratulates nitish kumar oath ceremony leader of opposition news