शकुनी चौधरी और तजस्वी यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Tejashwi Yadav VS Samrat Choudhary: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। इस बीच सदन में राजद और भाजपा में भिड़ंत हो गई। सदन के अंदर कथित तौर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर विवादित टिप्पणी की। वहीं तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं पर मां-बहन की गाली देने का आरोप लगाया। सदन के अंदर हंगामे के बाद बाहर भी गहमा गहमी का माहौल रहा। दोनों पार्टियों के विधायक उलझते हुए नजर आए।
इस हंगामे की शुरुवात बीते रोज ही गई थी, जब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विधानसभा में कहा था कि ये सदन किसी के बाप का नहीं है। इसके बाद दूसरे दिन विवाद और बढ़ गया। वहीं आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जवाब उनके पिता शकुनी चौधरी के एक वीडियो से दिया है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर शकुनी चौधरी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो तब का है जब शकुनी चौधरी और सम्राट चौधरी राजद में थे। वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि “बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी के सम्मानित पिता जी (बाप नहीं कहूँगा) आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बिहार की धरती में गाड़ने की धमकी दे रहे हैं।”
इस वीडियो में जनसभा को संबोधित करते हुए शकुनी चौधरी कह रहे हैं कि बिहार की जनता से कहना चाहता हूं, तमाम वर्गों से कहना चाहता हूं। आपकी ताकत केवल नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो जाए। नरेंद्र मोदी को भागलपुर की धऱती में गाड़ देंगे। कहीं बाहर नहीं निकलने देंगे। देखें वीडियो
बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी के सम्मानित पिता जी (बाप नहीं कहूँगा) आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बिहार की धरती में गाड़ने की धमकी दे रहे है।
अपनी अनैतिक कलाबाजियों की बदौलत बिहार की अधिकांश पार्टियों में भटक चुके, बिन पेंदी के लोटे की तरह… pic.twitter.com/YSAIGl41bN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 24, 2025
ये भी पढ़ें-‘सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी, माइक तोड़ा’, तेजस्वी का भाजपा पर गंभीर आरोप
यह पूरा विवाद बिहार विधानसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान खड़ा हुआ। तेजस्वी यादव के मुताबिक एसआईआर पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक संजय कुमार ने गुस्से में आकर सदन का माइक तोड़ दिया। संजय के माइक तोड़ने को बाद माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संजय कुमार पर गाली गलौज करने का आरोप भी लगाया। तेजस्वी ने कहा कि सदन में भाजपा विधायकों ने ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनके माता-पिता और बहन को भी कई अपशब्द कहे।