तेज प्रताप यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: बिहार चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के बीच जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि मतदान अच्छा चल रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से मतदान कर रहे हैं। महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। यह लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छी बात है। उन्हें उम्मीद है कि बदलाव आएगा।
महुआ में राजद के विकास कार्यों के दावों पर पूछे गए सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि महुआ हमारे नाम से जाना जाता है, किसी और के नाम से नहीं। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में 10 से 15 सीट जीतने का दावा करते हुए सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था कि जनशक्ति जनता दल बिहार में 10 से 15 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है।
तेजस्वी यादव के 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के वादे पर तेज प्रताप ने कहा कि यह 14 नवंबर को पता चल जाएगा। इस चुनाव में तेजस्वी ने महुआ में तेज प्रताप के खिलाफ प्रचार किया था, जबकि तेज प्रताप ने भी राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ प्रचार किया था। दोनों ने अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.09 फीसदी मतदान हुआ है। जिसके दूसरे चरण में टूटने की उम्मीद है। दोपहर तीन बजे तक 122 सीटों पर 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। ऐसे में आखिरी आंकड़ा आने तक सभी रिकॉर्ड टूटने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप के कॉन्फिडेंस से हिले सभी योद्धा, किया ऐसा दावा…कि बिहार के सियासी हलकों में मच गई हलचल
आपको बता दें कि चुनाव से कुछ महीने पहले अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल होने के बाद लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी जन शक्ति जनता दल का गठन किया था। बिहार में उनकी पार्टी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।