
तेज प्रताप यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार थम चुका है लेकिन राजनेताओं की बयानबाजियों से सियासी गलियारे गुलजार हो रहे हैं। इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव ने एक ऐसा दावा कर दिया जिसने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है। तेज ने कहा कि जनशक्ति जनता दल इस बार 10-15 सीटें जीतकर बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला देगी।
बिहार में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर हर पार्टी अपनी जीत के दावे कर रही है। इस बार जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव भी सुर्खियों में हैं। जिन्होंने खुलकर ऐलान किया है कि उनकी नवगठित पार्टी राज्य की सियासत में चौंकाने वाली एंट्री करने जा रही है।
मीडिया के साथ बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि हम 10-15 सीटें जीतेंगे…जनता का रुझान हमारे पक्ष में है। हवा बदल चुकी है। तेज प्रताप के इस बयान ने राज्य में सियासी हलचल मचा दी है। फिलहाल तो उनके दावे को कई सही नहीं मान रहा, लेकिन ऐसा हुआ तो वो किंगमेंकर की भूमिका में भी आ सकते हैं।
वहीं, तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी और SIR को लेकर जो आरोप लगाए हैं, वह इस चुनावी माहौल को कितना प्रभावित करेंगे? इस पर तेज प्रताप ने जवाब दिया, “इन बयानों का कोई फायदा नहीं हैं, जनता सब जानती है। इस तरह की बातें हवा नहीं बदलने वाली।”
यह भी पढ़ें: भाजपाई राज्यों की पुलिस…वोटिंग से पहले तेजस्वी ने फोड़ा बम, बोले- BJP पाप करेगी, EC पर्दा डालेगा
लालू यादव के बड़े बेटे का मानना है कि इस चुनाव में जनता मुद्दों से ज्यादा भरोसे और बदलाव वाली राजनीति को प्राथमिकता दे रही है। इसी भरोसे की वजह से वह अपनी पार्टी के लिए डबल डिजिट सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।
इसके साथ ही तेज प्रताप एक सुरक्षा की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं । उन्होंने कहा था कि “मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं। अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लगने लगा है।” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दुश्मन कौन हैं, लेकिन इस बयान ने उनके सीट-दावे को और ज्यादा अखबारों और चैनलों की लाइमलाइट में ला दिया है।






