तेज प्रताप यादव (File Photo)
पटना: बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। लालू यादव परिवार से भी उनको बेदखल कर दिया गया है। पार्टी और परिवार ने रिलेशनशिप विवाद के बाद ये एक्शन लिया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि तेज प्रताप यादव अलग से अपनी पार्टी बनाएंगे या फिर आरजेडी के टिकट पर ही आगे चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताय कि वो चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे। तेज प्रताप यादव फिलहाल समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं। उन्होंने अलग पार्टी बनाने के सवाल पर साफ कहा कि जब पहले से पार्टी है तो अलग पार्टी क्यों बनाना है। ऐसी कोई बात नहीं है. लोग केवल भ्रम फैला रहे हैं।
किंगमेकर बनने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम तो हजार बार कहते आए हैं कि हम किंगमेकर बनेंगा। उन्होंने आगे कहा कि हम कहां इस बात से पलट रहे हैं। जिस तरीके से पिताजी किंगमेकर की भूमिका में हैं, वैसे ही हम भी किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी बात से कभी पीछे हटे हैं? अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे तो क्या आप सरकार का हिस्सा होंगे? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, यह बाद की बात है। पहले सरकार बन जाने दीजिए।
इस बार चुनाव में क्या होगा? पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ तो होगा। तेजस्वी ने यात्राएं कीं और क्षेत्र में घूम रहे हैं। क्या होगा, यह तो पब्लिक ही बताएगी। तेज प्रताप ने कहा कि लड़ाई के लिए अभी थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। क्योंकि दुश्मन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है और ग्राउंड लेवल तक फैला हुआ है। सरकार बनेगी या नहीं? अभी आकलन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
तेजस्वी Vs नीतीश…चुनाव में कौन पड़ेगा बीस? ताजा सर्वे में हुआ बड़ा उलटफेर
इस बार चुनाव टफ है? सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप याजव ने कहा कि बिल्कुल टफ है। कुछ भी हो सकता है। आर या पार…आर या पार कुछ भी हो सकता है। हम यह नहीं कह रहे कि एनडीए रिपीट करेगा। इंडिया भी कर सकता है, लेकिन लड़ाई आर या पार की होगी।