तेज प्रताप यादव ( फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः बिहार में राजनीतिक दलों के सियासी घमासान के बीच तेज प्रताप ने राजद की टेंशन बढ़ा दी है। शुक्रवार की शाम उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसमें संभावना थी कि नई पार्टी का ऐलान करेंगे। हालांकि अंतिम समय में तेज प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी। राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर रहते हैं। यहीं पर वह अपने समर्थकों के साथ चुनावी रणनीति बना रहे हैं।
इससे पहले 10 जुलाई को तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ पहुंचे थे, जहां से उनके चुनाव लड़ने की प्रबल संभावनाएं हैं। यहां उन्होंने अपनी गाड़ी से राष्ट्रीय जनता दल का झंडा उतार दिया था। तेज प्रताप यादव लगातार महुआ सीट से चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है। सवालों के जवाब में वो कहते हैं हसनपुर और महुआ के सब अपने लोग हैं। जनता जहां बुलाएगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा।
तेज प्रताप के महुआ सीट से चुनाव लड़ने की संभावनाएं भी जोर पकड़ रही हैं। बताया जाता है कि वे 2020 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें हसनपुर से टिकट दिया था। अब आगामी चुनाव को देखते हुए उनके सियासी दौरे फिर शुरू हो चुके हैं। लेकिन तेज प्रताप का अगला कदम डिसाइड करेगा कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे और उनके साथ कौन-कौन होगा ?
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय उस समय आया था, जब तेज प्रताप ने 24 मई को अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर साझा कर दावा किया कि वे पिछले 12 वर्षों से रिश्ते में हैं। हालांकि पोस्ट वायरल होते ही उन्होंने सफाई दी कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन, लालू यादव ने उनके इस व्यवहार को पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कड़ा कदम उठाया और उनसे एक तरह से सारे राजनीतिक तोड़ लिए।
ये भी पढ़ें-‘मुंबई जैसा मोतिहारी, पुणे जैसा पटना…’, लालू-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
आपने देखा होगा कि तेज प्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर दौरे पर एक अलग झंडे के साथ नजर आए थे। यह झंडा राजद के पारंपरिक हरे-सफेद रंग से भिन्न था, जिसमें नए प्रतीक दिखाई दिए। इससे राजनीतिक हलकों में यह अटकलें तेज होने लगी हैं कि लालू के लाल जल्द नई पार्टी के ऐलान करने की तैयारी कर रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।