तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव (डिजाइन फोटो)
पटना: लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने माता-पिता के नाम एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लालू और राबड़ी देवी को भगवान से भी बड़ा बताया। इस पोस्ट में तेज प्रताप ने ‘जयचंद’ का भी जिक्र किया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता की पार्टी में कुछ जयचंद हैं। इसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरजेडी में वो जयचंद कौन है, जिसकी वजह से तेज प्रताप यादव परेशान हैं और उन्हें आरजेडी और लालू परिवार से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
तेज प्रताप यादव लिखते हैं, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा…आप दोनों में ही मेरी पूरी दुनिया समाई हुई है। आप और आपका दिया हुआ कोई भी आदेश भगवान से भी बड़ा है। आप हैं तो मेरे पास सबकुछ है। मुझे सिर्फ आपका भरोसा और प्यार चाहिए और कुछ नहीं। पापा आप नहीं होते तो न तो ये पार्टी होती और न ही जयचंद जैसे कुछ लालची लोग जो मेरे साथ राजनीति करते हैं। बस मम्मी पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।”
मेरे प्यारे मम्मी पापा….
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ, फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।
मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा… pic.twitter.com/Ysf2wq1rVB
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 1, 2025
बिहार के राजनीतिक गलियारों में लगभग सभी इस बात से वाकिफ हैं कि तेज प्रताप यादव की आरजेडी में संजय यादव से नहीं बनती है। हरियाणा के रहने वाले संजय यादव आरजेडी कोटे से बिहार से राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें तेजस्वी यादव का बेहद करीबी और सलाहकार माना जाता है।
इससे पहले भी कई मौकों पर तेज प्रताप संजय यादव पर हमला बोलते रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि संजय यादव उनके बॉडीगार्ड को धमकाते हैं। इतना ही नहीं लालू यादव के बड़े बेटे ने यह भी कहा था कि संजय यादव सोशल मीडिया पर उन्हें गाली दिलवाते हैं और भाई-बहनों को आपस में लड़वाते हैं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बीते रविवार यानी 25 मई को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। उन्होंने उनके गैर जिम्मेदाराना आचरण और पारिवारिक मूल्यों और सार्वजनिक शिष्टाचार से विचलन का हवाला देते हुए उनसे अपने संबंध तोड़ने का भी फैसला किया।
पार्टी और परिवार में तेज प्रताप की वापसी? लालू-राबड़ी के लिए लिखा ये खास संदेश
यह घटनाक्रम तेज प्रताप के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के एक दिन बाद हुआ जिसमें कहा गया था कि वह पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालाँकि, इससे पहले ही मामला बहुत आगे बढ़ चुका था।