तेज प्रताप यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः पूर्व राजद नेता व लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने सस्पेंस खत्म करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को महुआ विधानसभा सीट से अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अगर राजद उन्हें टिकट देते है तो ठीक, नहीं तो नर्दलीय महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
इस दौरान तेज प्रताप ने महुआ से भवानात्मक लगाव बताते हुए कहा कि महुआ को हम जिला बनाएंगे। यह हमारी कर्मभूमि है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि महुआवासी कह रहे हैं कि अगर राजद उन्हें (तेज प्रताप) टिकट न देकर किसी अन्य उम्मीदवार को उतारती है तो वे उसे हरवा देंगे।
तेजस्वी से मुलाकात पर बोले- होती रहती है बातचीत
वहीं तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छोटे भाई से मुलाकात होती रहती है। इसमें कोई खास बात नहीं है, लेकिन इस बार भी उन्होंने पार्टी से बनी दूरियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तेजस्वी को जयचंदों से दूर रहना चाहिए। वो उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। इस दौरान पार्टी से निकाले जाने का भी तेज प्रताप का दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसी को पार्टी से नहीं निकालते हैं, लेकिन उनको पार्टी से निकालने की कई बार कोशिशें की गईं।
ये भी पढ़ें-ना कोई स्पीच, ना फेयरवेल फिर कैसे ऑल इज वेल? इस्तीफे पर कांग्रेस ने साधा निशाना
मैं सिर्फ शनिवार को काले कपड़े पहनता हूंः तेज प्रताप
बिहार में चल रहे SIR के खिलाफ राजद के विरोध में शामिल न होने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि आज शनिवार नहीं है। इसलिए उन्होंने काला कपड़ा नहीं पहना है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ शनिवार को काले कपड़े पहनता हूं। बता दें कि आज वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ राजद ने विधायकों ने विधानसभा के बाहर काले कपड़ों में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तेज प्रताप यादव सफेद कपड़ों में दिखाई दिए थे।
बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव से सोशल मीडिया पर प्रेम का इजहार किया था। उन्होंने अपने रिश्ते का ऐलान किया था। इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से तेज प्रताप यादव राजनीतिक वनवास काट रहे हैं।