Bihar News: बालू माफिया ने पहले पीटा फिर स्कॉर्पियो से रौंदा, एक पुलिसवाले ने तोड़ा दम, दूसरा जख्मी
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक सैप पुलिस जवान की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने दो सैप जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और फिर स्कॉर्पियो से कुचल दिया। यह सब पटना के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार इलाके में हुआ। एक पुलिसवाले की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात जिला खनन विभाग की टीम अवैध खनन को लेकर दुल्हिन बाजार थाने के अमवा इनार इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान खनन विभाग की टीम ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया। इस बीच, ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। टीम में शामिल सैप के दो जवान ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ला रहे थे, एक सैप जवान ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि दूसरा उसके बगल में बैठा था।
तभी, सैप जवान ट्रैक्टर को थाने पहुंचाने ही वाले थे कि बालू माफिया के गुर्गों ने स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोक लिया। सैप जवान कुछ समझ पाते, उससे पहले ही स्कॉर्पियो सवार माफियाओं ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। सैप जवान भागने लगे, लेकिन गुर्गों ने उन्हें स्कॉर्पियो से कुचल दिया। इसके बाद माफिया के लोग स्कॉर्पियो छोड़कर घायल सैप जवानों को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच भेज दिया। लेकिन पीएमसीएच जाते समय एक सैप जवान दुखहरन पासवान की मौत रास्ते में ही हो गई, जबकि दूसरे जवान लक्ष्मण सिंह का इलाज अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें- AK-47 का दीवाना, 1 करोड़ का इनामी, 26 अटैक्स का मास्टरमाइंड; जानिए कौन था नक्सली ‘घोस्ट’ हिडमा?
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर दुल्हिन बाजार थानेदार सोनू कुमार ने बताया कि जिला खनन विभाग की टीम अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि खनन विभाग की टीम ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए ही यह कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना के बाद खनन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि खनन विभाग की ओर से पुलिस में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है, और आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।