गिरिराज सिंह, (केंद्रीय मंत्री), फोटो - नवभारत आर्काइव
पटना : एक चो बिहार विधानसभा चुनाव और दूसरा वक्फ बिल पर मचा घमासान से बिहार चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने सवाल करते हुए कहा, “क्या तेजस्वी यादव बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं?’
दरअसल, तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बिहार में वक्फ संशोधन अधिनियम को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जाएगा। उनके इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव यह कहते हैं कि वो सत्ता में आकर वक्फ एक्ट को लागू नहीं होने देंगे। क्या वे बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं? क्या वे मुर्शिदाबाद जैसी घटनाओं की याद दिलाकर बिहार का माहौल खराब करना चाहते हैं?
गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला और कहा कि बंगाल में वक्फ एक्ट को लेकर हुई हिंसा पर ममता सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं। उन्होंने आगे कहा, “राजधर्म निभाने के बजाय ममता बनर्जी ने हिंसा को पनपने दिया, और बंगाल हत्याओं के दौर से गुजर रहा है।”
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है। कई विपक्षी नेता और सामाजिक संगठन इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। बुधवार को दो घंटे लंबी सुनवाई के बाद अब शीर्ष अदालत इस पर अंतरिम रोक लगाने का विचार कर रही है। तेजस्वी यादव की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने जहां इसे “धार्मिक ध्रुवीकरण” की कोशिश बताया है, वहीं महागठबंधन की ओर से इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का मुद्दा बताया जा रहा है।
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी रणनीति को धार दे रहे हैं। बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि बिहार में महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे और चुनावी एजेंडे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वहीं, भाजपा और जेडीयू के नेतृत्व वाला एनडीए भी पूरे दमखम से चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी कर रहा है। गिरिराज सिंह के बयान से साफ है कि भाजपा, तेजस्वी यादव और RJD को वक्फ एक्ट जैसे मुद्दों पर घेरकर हिंदू वोट बैंक को साधने की कोशिश में है।