
भाजपा का झंडा और नवादा में भाजपा सांसद का पुतला जलाते लोजपा आर के समर्थक और नेता।
Ruckus in Bihar NDA: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस बीच एनडीए को लेकर बड़ी खबर नवादा से सामने आई है, जहां दो घटक दल के समर्थक और नेता आमने-सामने हो गए हैं। नवादा के सांसद विवेक ठाकुर का पुतला भी जलाया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कार्यक्रम रद्द हो गया है।
दरअसल, आज भाजपा नेता सम्राट चौधरी का नवादा के कादिरगंज में सुबह 11 बजे तय कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इसी बीच एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा जिलाध्यक्ष ने नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का पुतला दहन किया।
इस दौरान लोजपा (रामविलास) के युवा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि यह विरोध नहीं, आक्रोश है। चंदन ने आरोप लगाया कि अगर सांसद सवर्ण समाज के वोटों को तोड़ने की कोशिश करते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा। चंदन ने कहा, नवादा में 35 साल से गुलामी झेल रहे और सांसद इससे निकलने का रास्ता बंद कर रहे हैं।
लोजपा नेता ने कहा कि जब नवादा में पूरा सवर्ण समाज एकजुट हो रहा है तो सांसद उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान विधायक विभा देवी का नाम लिए बिना उनका विरोध किया और जन सुराज के नेता अनुज सिंह के पक्ष में अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि समाज की एकता को कमजोर करने का प्रयास किया गया तो वे चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसी वजह से सांसद विवेक ठाकुर का पुतला दहन किया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में पहले चरण का मतदान एनडीए के पक्ष में…एकनाथ शिंदे का दावा, ‘लोग विकास चुन रहे हैं’
चंदन ने स्पष्ट किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। सांसद से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वे सवर्ण समाज को तोड़ने की कोशिश न करें। बता दें, भूमिहार समाज एकजुट होकर जनसुराज के नेता डॉ. अनुज सिंह के पक्ष में खड़ा होने की बात कही जा रही है। वहीं, वर्तमान राजद विधायक विभा जो यादव समुदाय से आती है। एनडीए के जदयू ने उम्मीदवार बनाया है। उनका यह लोग भर विरोध कर रहे हैं।






