पटना : बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नाम एक बार फिर से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सांसग पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन बाद में पुलिस जांच में पाया गया कि जिस व्यक्ति ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दा थी उसका लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं था।
लेकिन आज 7 नवंबर को एक बार फिर से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें, पप्पू यादव के पर्सनल असिस्टेंट ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। PA के मुताबिक, सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है। उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें – अक्टूबर महीने में दिल्ली बना भारत का सबसे प्रदूषित शहर, CREA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बिहार पुलिस ने शनिवार, 2 नवंबर को दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी के रूप में पप्पू यादव को धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर आई धमकी की खबरों के आधार पर पूर्णिया में एक मामला दर्ज किया गया था। पप्पू यादव को दुबई से एक कॉल आई थी, और उन्होंने इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
पूर्णिया पुलिस ने जांच के दौरान दिल्ली में कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाया और महेश पांडे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पांडे ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की बहन से उधार लिया हुआ सिम कार्ड इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप पर पप्पू यादव को कॉल की थी। पुलिस ने पांडे का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है, जो उसने धमकी भरी कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए थे।
यह भी पढ़ें – पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है कोई संबंध