
कांग्रेस का सनसनी खेज दावा
Congress Leader Said Dupty CM Start Vacating House: बिहार में चुनाव प्रचार खत्म होते ही कांग्रेस ने एक ऐसा सनसनीखेज दावा किया है, जिसने सियासी गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा है कि सत्ता के गलियारों में हार का डर बैठ गया है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि बिहार के एक उपमुख्यमंत्री ने अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि अब घर खाली करना है। खेड़ा ने कहा कि कई अन्य मंत्री भी अपने बंगले खाली कर रहे हैं।
पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि सिर्फ घर ही खाली नहीं हो रहे, बल्कि भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने का खेल भी शुरू हो गया है। उन्होंने दावा किया कि फाइलें फाड़ी जा रही हैं और चोरी हो रही हैं। खेड़ा ने यहां तक चेतावनी दे डाली कि अगर किसी सरकारी दफ्तर में आग लग जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी, क्योंकि यह सबूत मिटाने के लिए हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक ‘वोट चोर’ घूम रहा है, लेकिन बिहार की जनता उसे खदेड़ने के लिए तैयार है।
बिहार में एक ‘वोट चोर’ घूम रहा है, बिहार उस चोर को खदेड़ने के लिए तैयार है। यहां के एक उपमुख्यमंत्री ने घर खाली करना शुरू कर दिया है, फाइलें भी फाड़नी शुरू कर दी हैं। अगर किसी सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए आग लग जाए, तो हैरानी की बात नहीं होगी। : AICC… pic.twitter.com/ICIxPWrXms — Congress (@INCIndia) November 9, 2025
कांग्रेस प्रवक्ता ने NDA खेमे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनमें हार का डर साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की तेज गति है। खेड़ा ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में ही महागठबंधन आगे चल रहा है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग चाहे कितनी भी साजिशें कर लें, लेकिन बिहार में वोट चोरी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि जनता अब पूरी तरह जागरूक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: ‘मंदिर बनाकर क्या घंटा बजाओगे?’, खेसारी के बयान से सियासी घमासान; प्रतापगढ़ी ने भी दागे तीखे सवाल
पवन खेड़ा ने ‘वीवीपैट की पर्चियों के कूड़ेदान में मिलने’ की बात पर तंज कसते हुए इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया। जब उनसे उपमुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी में चर्चा जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ‘हमारी सरकार आएगी तो सबको न्याय मिलेगा- प्रतिनिधित्व भी और सम्मान भी।’






