
प्रचार के आखिरी दिन खेसारी और प्रतापगढ़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Khesari Lal Yadav Mandir Ghanta Statement: पूर्णिया के रुपौली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सियासी पारा उफान पर रहा। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने मंच से पूछा कि ‘मंदिर बनाकर क्या सिर्फ घंटा ही बजाते रहेंगे?’ खेसारी ने यह सवाल बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए किया। उनके साथ कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी केंद्र पर तीखा हमला बोला। दोनों ने राजद प्रत्याशी बीमा भारती के लिए वोट मांगे।
भवानीपुर के बलदेव हाई स्कूल मैदान में खेसारी ने कहा कि लोग मुझे ‘सनातन विरोधी’ बताते हैं, पर मैंने ऐसा क्या किया है? उन्होंने कहा, ‘जितने मंदिर बनते हैं बनाइए, हम भी साथ हैं।’ लेकिन उन्होंने सवाल उठाया कि क्या परिवार इसलिए बनाया था कि सिर्फ घंटा बजाते रहें। खेसारी ने कहा कि सरकार सिर्फ वादों का ढोल पीटती रही, लेकिन जनता का पेट खाली रहा। उन्होंने कहा कि बदलाव के बिना बिहार का भविष्य सुरक्षित नहीं है।
खेसारी लाल यादव ने बिहार की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला और किसानों की हालत नहीं सुधरी। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं बार-बार कह रहा हूं कि बिहार में सरकार बदलना जरूरी है। ताकि यहां के बच्चे रोज अपना घर छोड़कर बाहर कमाने न जाएं। बिहार का बेटा-बेटी बाहर मजदूर बनकर नहीं, यहीं अपने गांव में गर्व से काम करें।’ उन्होंने जनता से जात-पात और धर्म-मजहब में न उलझकर पहले बिहार को बचाने की अपील की। खेसारी ने दावा किया कि पहले चरण में महागठबंधन 100 सीटें जीत चुका है।
यह भी पढ़ें: पटना होटल में शाह की गुप्त मीटिंग! कांग्रेस बोली- हमें पता किसका मुंह छिपाया, CCTV पर कागज लगाया?
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि एक तरफ लुटेरी सरकार है, दूसरी तरफ गरीबों के लिए लड़ने वाले राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बैठे गुजरात के एक व्यापारी ने रेल बेचा, तेल बेचा, एयरपोर्ट बेची और अब 1 रुपए एकड़ के हिसाब से अडाणी को भागलपुर की जमीन बेच दी।’ प्रतापगढ़ी ने कहा कि दिल्ली में बैठे ये व्यापारी रिमोट से बिहार को चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को महागठबंधन ने बिहार का मुख्यमंत्री चुन लिया है। उन्होंने रुपौली में बीमा भारती और धमदाहा से संतोष कुशवाहा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह जीत राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाएगी।






