सोर्स-सोशल मीडिया
STET Exam Missed Due To Train Delay: बिहार विधानसभा चुनाव के चलते नियमित ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है, जिससे यात्रियों को भारी भीड़ और वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए, रेलवे ने दूर-दराज के क्षेत्रों से राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) देने पटना जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया। हालांकि, जिस स्पेशल ट्रेन पर हजारों परीक्षार्थियों ने भरोसा किया था, वह निर्धारित समय से 12 घंटे की भारी देरी से पटना पहुंची। ट्रेन की इस लेट-लतीफी का सीधा असर उन परीक्षार्थियों पर पड़ा, जिनकी महत्त्वपूर्ण परीक्षा ट्रेन के देर से पहुंचने के कारण छूट गई।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रेल रूटों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या और नियमित ट्रेनों में आरक्षण (Reservation) न मिलने की समस्या के बीच, रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई। इन्हीं में से एक थी गाड़ी संख्या 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल ट्रेन, जिसमें कई युवाओं ने पटना में होने वाली राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के लिए अपनी सीट बुक करवाई थी। यह ट्रेन, जिसे शनिवार शाम 4:20 बजे हरिद्वार से चलना था और रविवार सुबह 4:15 बजे पटना पहुँचना था, वह अपने तय समय पर नहीं चल पाई।
परीक्षार्थी अनन्या मिश्रा ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ ही रात 11:27 बजे पहुंची, जबकि इसे लखनऊ से काफी पहले निकल जाना था। यानी, लखनऊ से ही यह ट्रेन साढ़े सात घंटे की बड़ी देरी से चली। यह विलंब यहीं नहीं रुका। पटना पहुँचते-पहुँचते ट्रेन करीब बारह घंटे लेट हो गई।
यह स्पेशल ट्रेन रविवार सुबह सवा चार बजे पटना पहुँचने की बजाय, उसी दिन शाम के चार बजे पटना जंक्शन पहुँची। इस बड़ी देरी के कारण उन सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई, जिन्हें सुबह जल्दी पहुँचकर अपनी परीक्षा देनी थी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए महीनों तैयारी की थी, उनके लिए यह एक बड़ा झटका था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लाल किले के पास बड़ा धमाका, दुकानों तक पहुंची आग, मचा हड़कंप
परीक्षा छूटने से निराश और परेशान परीक्षार्थियों ने तुरंत रेलवे की इस बड़ी लापरवाही की शिकायत रेलवे बोर्ड से की है। उन्होंने अपनी मेहनत और समय बर्बाद होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। केवल स्पेशल ट्रेन ही नहीं, बल्कि उस दौरान कई अन्य नियमित ट्रेनें भी देरी से चल रही थीं। उदाहरण के लिए, यादवेंद्र शुक्ल ने बताया कि वह जिस 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस से आ रहे थे, वह भी लेट हुई। वहीं, 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल 15 घंटे की देरी से पहुँची, जबकि 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस भी चार घंटे लेट रही। ट्रेनों की इस लेटलतीफी से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए यात्री प्रदीप ने ट्रेन नंबर 14242 नौचंदी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाने की भी मांग की है।