परीक्षा देते हुए छात्र (सौ. फ्रीपिक)
BPSC AEDO Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर (AEDO) परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है। यह परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब इसे निर्धारित तिथियों पर नहीं कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी सूचना के अनुसार कुछ प्रशासनिक एवं अपरिहार्य कारणों से यह फैसला लिया गया है।
यह भर्ती कुल 935 पदों के लिए निकली थी जिसमें आरक्षण के अनुसार महिलाओं के लिए रिजर्व पद 319, अनारक्षित पद 374, ईडब्ल्यूएस पद 93, एससी/एसटी पद 150 और 10 तथा बीसी/ईबीसी के 112 और 168 पद खाली हैं।
इस साल की AEDO भर्ती प्रक्रिया में बिहार समेत देश भर से भारी संख्या में आवेदन आए थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के लिए कुल लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा स्थगित होने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी दी गई है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर किया जाएगा।
बीपीएससी के अनुसार इस भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के आखिरी पांच दिनों में औसतन 75000 से 85000 आवेदन प्रतिदिन प्राप्त हुए। वहीं 26 सितंबर 2025 को समाप्त हुए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दो दिनों में एक लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे जिससे आयोग के पोर्टल पर भारी दबाव भी दिखा था।
यह भी पढ़ें:- UP में लेखपाल के 7994 पदों पर आवेदन शुरू, हाथ से न जाने दें ये मौका, ऐसे करें अप्लाई
भर्ती परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा होगी। इसमें कोई साक्षात्कार प्रक्रिया नहीं होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी।
परीक्षा स्थगित होने के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे भ्रामक खबरों से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें। नई तारीखों का ऐलान होते ही एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया भी फिर से शुरू की जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा के लिए अब उम्मीदवारों को एक से दो महीने का अतिरिक्त समय मिल सकता है।