बिहार जीविका आंसर की (सौ. फ्रीपिक)
BRLPS Answer Key Released: बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (बीआरएलपीएस) ने 19 दिसंबर को बिहार जीविका परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। 19 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित जीविका भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट brlps.in से आंसर की और अपनी रिस्पॉन्स शीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की पीडीएफ देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
बीआरएलपीएस ने उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी दिया है। लिखित परीक्षाएं ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक, लेखाकार (जिला और ब्लॉक स्तर), कार्यालय सहायक (जिला और ब्लॉक स्तर), सामुदायिक समन्वयक और ब्लॉक आईटी कार्यकारी सहित 2747 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थीं।
यह भी पढ़ें:- बिहार तकनीकी सेवा आयोग में नौकरी का सुनहरा अवसर, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन
यदि प्रोविजनल आंसर की में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म भरकर उसी लॉगिन पोर्टल के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज किए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए शुल्क लिया जाता है और इसका भुगतान ऑनलाइन करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को अपनी आपत्ति के समर्थन में एक वैध कारण भी देना होगा।
आपत्ति दर्ज कराने की समय सीमा समाप्त होने के बाद बीआरएलपीएस सभी प्रस्तुत उत्तरों की समीक्षा करेगा और आवश्यक सुधारों के साथ अंतिम आंसर की जारी करेगा। अंतिम आंसर की और परिणाम एक साथ घोषित किए जाने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक परिणाम तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन उम्मीदवारों को कुछ हफ्तों के भीतर अपने स्कोरकार्ड मिलने की उम्मीद है।
उम्मीदवारों का चयन भर्ती के हिसाब से फिक्स्ड क्राइटेरिया पर होगा। सबसे पहले सीबीटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। कुछ पोस्ट के लिए टाइपिंग टेस्ट हो सकता है। अच्छे मार्क्स लाने वालों को आगे बुलाया जाएगा। अगर आपको अपने स्कोर को दोबारा चेक करवाना है तो तुरंत ऑब्जेक्शन डाल दें।