7 लोगों को कुचलने के बाद लोगों ने थार को लगाई आग, फोटो- सोशल मीडिया
Patna Thar Accident: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक अनियंत्रित थार ने सड़क किनारे चल रहे सात लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पटना के दानापुर स्थित गोला रोड में बुधवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक तेज रफ्तार थार कार अचानक बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि चालक ने सड़क पर चल रहे लोगों और आसपास मौजूद करीब आधा दर्जन से भी अधिक राहगीरों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। थार ने एक के बाद एक करीब 7 लोगों को रौंद दिया, जिससे पूरे इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। अचानक घटी इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया
इस भयावह हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी औपचारिक पुष्टि की प्रक्रिया अभी जारी है। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों का इलाज जारी है और कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अचानक हुए इस प्रहार ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पटना के दानापुर में बेक़ाबू #Thar ने 5 लोगों को कुचला, स्थानीय लोगों ने थार को किया आग के हवाले #Patna #Thar pic.twitter.com/PeGSP6jiYv — Mukesh singh (@Mukesh_Journo) January 7, 2026
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया। उत्तेजित भीड़ ने दुर्घटना करने वाली थार गाड़ी को घेर लिया और उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते गाड़ी आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान इलाके में काफी समय तक भारी तनाव और अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी के माता-पिता से मिले CM पुष्कर सिंह धामी, न्याय का दिया भरोसा, कहा- ‘सरकार आपके साथ’
हादसे को अंजाम देने के बाद थार का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस अब पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा इलाके में व्याप्त तनाव को कम करने की कोशिश की जा रही है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।