मुकेश सहनी की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप (फाइल फोटो)
Mukesh Sahani Prediction on Bihar CM: बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी को लेकर एक सनसनीखेज भविष्यवाणी कर दी है। लंबे समय बाद मीडिया के सामने आए सहनी ने साफ शब्दों में कहा कि खुद नीतीश कुमार को भी नहीं पता कि वे कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि सीएम को कुर्सी से हटाने के लिए एक खास ‘ऑपरेशन’ चल रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सहनी ने जदयू के उस दावे पर भी पलटवार किया जिसमें कहा गया था कि कई विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि कौन किसके संपर्क में है और कौन किसके पीछे है, यह बात अब जगजाहिर है। सहनी ने चुनाव आयोग और सरकार गठन की प्रक्रिया पर भी कड़े सवाल उठाए। उनका सीधा आरोप है कि बिहार में एनडीए को जनादेश नहीं मिला, बल्कि वोट चोरी और पैसे के बल पर सरकार जबरन बनाई गई है। उनके मुताबिक, देश में लोकतंत्र खतरे में है और चुनाव आयोग अपनी सही भूमिका नहीं निभा रहा है।
मुकेश सहनी ने नई सरकार को सीधी चेतावनी भी दे डाली है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार को तीन महीने का वक्त दिया है। अगर चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे नहीं हुए, खासकर जीविका दीदियों को दो-दो लाख रुपये देने का वादा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता को लालच देकर ही सरकार बना ली गई है। अगर तीन महीने में काम नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे। इस बार हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में आएंगे और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे, हम मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सालभर सस्ती नहीं कर सकते फ्लाइट टिकट’… संसद में बोले उड्डयन मंत्री, बताई असली मजबूरी
जब उनसे तेजस्वी यादव के विदेश दौरे और आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी की नसीहत पर सवाल पूछा गया, तो सहनी पूरी तरह तेजस्वी के बचाव में उतर आए। उन्होंने कहा कि सबकी अपनी निजी जिंदगी होती है और महागठबंधन में सबको अपनी बात रखने की आजादी है। सहनी ने कहा कि चुनाव में हमने बहुत मेहनत की लेकिन अभी हार गए हैं, तो अभी तुरंत बिहार में रहकर क्या करेंगे। विपक्ष की जो भूमिका है, वो हम निभा रहे हैं। सहनी ने आखिर में कहा कि जब दिल्ली में बदलाव होगा, तभी देश में असली बदलाव देखने को मिलेगा।