रवि किशन, फोटो- सोशल मीडिया
Ravi Kishan Threat: भाजपा सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले अजय कुमार यादव को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को बिहार के आरा जिले का बताया था, लेकिन पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वह कभी बिहार गया ही नहीं। अजय कुमार यादव पंजाब के लुधियाना में मेहनत-मजदूरी करता है।
यूपी के गोरखपुर से भाजपा के सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह धमकी सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को उनके फोन पर दी गई थी। इस संबंध में निजी सचिव ने गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है। वह पंजाब प्रांत के लुधियाना के फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला का निवासी है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह पंजाब में रहता है और कपड़ा धुलने का काम (मेहनत-मजदूरी) करता है।
आरोपी अजय कुमार यादव ने निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फ़ोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उसने धमकी दी थी कि सांसद रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए वह उन्हें गोली मार देगा। अजय ने दावा किया था कि “मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा।”
हालांकि, पुलिस ने बताया कि सांसद रवि किशन को धमकी देने वाले युवक ने खुद को बिहार के आरा जिले का बताया था, लेकिन जांच में यह पता चला है कि वह कभी बिहार गया ही नहीं। जब निजी सचिव ने इस बात से इनकार किया कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है, तो आरोपी अजय भड़क उठा और सांसद तथा उनके सचिव दोनों को गालियां देने लगा। इसके अलावा, आरोपी ने भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी कई आपत्तिजनक शब्द कहे।
यह भी पढ़ें: काराकाट सीट: ज्योति सिंह बनेंगी विधायक? NDA-महागठबंधन के बीच भोजपुरी स्टार की पत्नी से मुकाबला रोचक
पुलिस के पकड़े जाने के बाद अजय कुमार यादव का रवैया पूरी तरह बदल गया। वह माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगा। उसने पुलिस से कहा कि वह मेहनत-मजदूरी करके जीवनयापन करता है और नशे में उससे गलती हो गई, इसलिए उसे माफ कर दिया जाए। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सांसद को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया था। पंजाब के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।