महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के नेता, (फाइल फोटो)
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र मंगलवार, 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। यह घोषणा पत्र कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में घटक दलों के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा आम जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
राजद सूत्रों के अनुसार, घोषणा पत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अब तक किए गए सभी प्रमुख वादों को शामिल किया गया है। इसमें ‘हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी’ देने की घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। यह वादा युवाओं को आकर्षित करने का एक प्रमुख प्रयास है।
घोषणा पत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। माई-बहिन मान योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने दो हज़ार रुपये और जीविका दीदियों को भी दो हज़ार रुपये मासिक भत्ता देने का वादा शामिल है। इसके अलावा, आरक्षण की सीमा बढ़ाने की घोषणा को भी प्रमुखता से जगह दी गई है।
स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को भी साधने का प्रयास किया गया है। घोषणा पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते को दोगुना करने और पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देने के वादे को भी शामिल किया गया है। महागठबंधन के नेता इस बात का संकेत दे रहे हैं कि घोषणा पत्र में इन प्रमुख वादों के अलावा कुछ नए और अप्रत्याशित वायदे भी हो सकते हैं, जो चुनाव के माहौल को और गर्मा सकते हैं। कल के ऐलान पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी रहेंगी।
गौरतलब है कि हाल ही में राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कई अन्य चुनावी घोषणाएं किए। इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता से वादा किया की अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वे हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे। इसके साथ ही उन्होंने जीविका दीदियों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर! JDU ने निकाला, तेजस्वी ने गले लगाया; पिता-पुत्र RJD में शामिल
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदी को अस्थायी और सरकारी करते हुए सभी को 30 हजार रुपये तक मासिक वेतन देंगे। वहीं, जीविका दीदियों के सारे कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। तेजस्वी यादव के द्वारा जीविक दीदियों के लिए 2 साल तक ब्याज मुफ्त लोन, दीदी को 2000 का अतिरिक्त भत्ता और 5 लाख का बीमा जैसी कई अन्य आकर्षित घोषणाएं की गई हैं।