पटना: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के दौरे पर हैं और अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वह झारखंड में अपने चुनावी भाषणों में बिहार में दी गई नौकरियों का भी जिक्र कर रहे हैं। इस पर पाटलिपुत्र लोकसभा से दो बार सांसद रहे और कभी लालू प्रसाद के बेहद करीबी रहे भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने तेजस्वी यादव ही नहीं बल्कि पूरे लालू परिवार पर हमला बोला और पुराने दिनों का राज भी खोला।
रामकृपाल यादव ने शनिवार को कहा कि ये लोग रोजगार देंगे, ये लोग रोजगार लेंगे। इनका नारा है सामान दो, रोजगार लो। इनसे बोलने को मत कहो, हमसे कुछ छिपा नहीं है। रामकृपाल यादव ने कहा कि झारखंड में तेजस्वी यादव का खाता भी नहीं खुलेगा। पिछली बार वे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े थे और सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार उसका भी सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग किसे वोट देंगे? ये लोग क्या हैं, इनके पास कुछ है भी या नहीं? ये सब ठग हैं।
यह भी पढ़ें:- पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है कोई संबंध
उन्होंने लोकसभा चुनाव हारने का कारण भी बताया और मीसा भारती पर 50 करोड़ रुपए खर्च करने का आरोप लगाया। रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र की वर्तमान सांसद और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पैसा किसके पास है, यह सबको पता है। यह ठगबंधन लुटेरा है, इन्होंने अकेले मेरी सीट पर 50 करोड़ रुपए खर्च किए और पूरे बिहार में भी खर्च किए, लेकिन चार सीटों पर सिमट गए। सारे माफिया इनके पीछे लगे थे। भू-माफिया, बालू माफिया, अपराध माफिया, सारे माफियाओं में मुझे हराने की होड़ लगी थी।
उन्होंने आगे कहा कि पाटलिपुत्र की महान जनता ने मुझ पर 5 लाख से ज्यादा वोट देकर विश्वास बनाए रखा। मुझे पिछली बार से इस बार ज्यादा वोट मिले हैं, लेकिन इन लोगों ने पाटलिपुत्र की जनता की आंखों में धूल झोंककर, झूठ बोलकर और पैसा खर्च करके धोखा दिया। रामकृपाल ने आगे कहा कि ये खुद को गरीबों का मसीहा कहते हैं, लेकिन ये गरीबों के लुटेरे हैं। गरीबों को लूटकर ये अरबपति और खरबपति बन गए हैं। हमसे कुछ छुपा है क्या? हमसे बोलने को मत कहो। तेजस्वी यादव के रोजगार वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा कि रोजगार देंगे क्या, रोजगार छीन लेंगे। 17 महीने सत्ता में रहने के बाद उन्होंने कैसे रोजगार दिए, यह सब जानते हैं। सामान दो, रोजगार पाओ।
यह भी पढ़ें:- बिहार में रोजगार के मुद्दें पर भड़के जन सुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर, लालू-नीतीश को दिखाया आईना