
ज्योति सिंह (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Jyoti Singh Visit Matarani Temple: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस बार काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं। यहां उनका सीधा मुकाबला जेडीयू के महाबली सिंह और भाकपा माले के अरुण सिंह से माना जा रहा है। इसी बीच, नतीजे आने से पहले ज्योति सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो माता रानी के दरबार में आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, ज्योति सिंह ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो गुफानुमा पुराने मंदिर में फर्श पर बैठकर माता को लाल चुनरी अर्पित करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने घी का दीपक जलाया और लगातार मंत्र जाप किया। वीडियो शेयर करते समय उन्होंने चामुंडा कवच की एक पंक्ति लिखी कि”अग्निना दह्यमानस्तु शत्रुमध्ये गतो रणे. विषमे दुर्गमे चैव भयार्ताः शरणं गताः.”
ज्योति सिंह के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन्हें जीत की बधाई भी देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा “माता रानी का आशीर्वाद आपके साथ है, जीत निश्चित है।” दूसरे ने लिखा कि “आपकी मेहनत रंग लाएगी, परिणाम अच्छा ही मिलेगा।”मतगणना से ठीक पहले इस तरह का समर्थन ज्योति के लिए मनोबल बढ़ाने वाला साबित हो रहा है।
रुझानों के मुताबिक, काराकाट सीट पर जेडीयू के महाबली सिंह पहले नंबर हैं। भाकपा माले के अरुण सिंह दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ज्योति सिंह तीसरे नंबर पर चल रही हैं। बता दें, ज्योति पिछले कई महीनों से काराकाट सेवा समर्पण जनयात्रा कर रही थीं, जिसके जरिए वे गांव-ग्राम में पहुंचकर लोगों से जुड़ीं और अपने लिए समर्थन जुटाया। आज की मतगणना तय करेगी कि उनकी यह मेहनत किस हद तक रंग लाती है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी बायोपिक में साउथ स्टार की धांसू एंट्री, रवीना टंडन निभाएंगी ये रोल, फैंस हुए एक्साइटेड
साल 2024 में पवन सिंह भी काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बीजेपी ने उन्हें आसनसोल से टिकट दिया था, मगर काराकाट से चुनाव लड़ने की इच्छा के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले पवन सिंह दोबारा बीजेपी में शामिल हुए और स्टार प्रचारक के रूप में पूरे बिहार में पार्टी के लिए प्रचार किया।






