
पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर (सोर्स- सोशल मीडिया)
पटना: एक तरफ कल प्रेमी जोड़ों के लिए मोहब्बत का त्योहार है, लेकिन बिहार की राजधानी में अलग ही बहार है। पटना की सड़कों पर एक ऐसा पोस्टर लगा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और पोस्टर पर लिखी लाइनें पढ़ रहा है।
दरअसल, इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। वैलेंटाइन वीक में लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दौरान प्रेमी एक दूसरे से मिलते हैं और खास पल बिताते हैं। लेकिन, इसी बीच हिंदू शिव भवानी सेना संगठन के सदस्यों ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगा दिए हैं। इस पोस्टर में संगठन के लोगों ने वैलेंटाइन डे मनाने वालों को बड़ा संदेश दिया है।
पटना के चौक-चौराहों पर लगे इन होर्डिंग्स में लिखा है- जहां भी मिलेंगे बाबू-सोना, हर कोना तोड़ देंगे। हिंदू भवानी सेना ने पूरे पटना में पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया है और लाठी चलाने की धमकी दी है। पोस्टर में शहीदों को सम्मान देने की बात कही गई है।
पटना में जगह-जगह पर लगाए गए होर्डिंग्स में बताया गया है कि वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार के नाम पर अश्लीलत और नंगापन फैलाने वालों के खिलाफ हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता लट्ठ बजाकर सीधा करेंगे।
संगठन के सदस्यों का कहना है कि अगर पटना में इस तरह की अश्लीलता, नग्नता, धर्मांतरण और लव जिहाद करोगे तो तुम्हें लाठी से सबक सिखाया जाएगा। हिंदू शिव भवानी सेना के कार्यकर्ता टीम बनाकर ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे। संगठन के सदस्यों का कहना है कि वेलेंटाइन डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था। इसलिए इस दिन पुलवामा के वीर जवानों को नमन करें।
बिहार की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, इस पोस्टर पर राजद के लोगों ने अपना विरोध जताया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि भाजपा और उससे जुड़े संगठन सिर्फ नफरत की भाषा बोलते हैं और नफरत से प्यार को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। भाजपा समर्थित सभी संगठन समाज में विवाद और नफरत फैलाना चाहते हैं। ऐसे लोग सिर्फ तोड़ना जानते हैं, जोड़ना नहीं।






