कारोबारी गोपाल खेमका व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है। शुक्रवार रात अपराधियों ने खेमका को उनके अपार्टमेंट के बाहर निशाना बनाया और गोली मारकर फरार हो गए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस जघन्य हत्याकांड की साजिश बेऊर जेल से रची गई थी, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें जेल में छापेमारी कर रही हैं। मामला तूल पकड़ चुका है और सियासत भी गरमा गई है।
पुलिस के मुताबिक, खेमका की हत्या उस वक्त हुई जब वे रात 11 बजे के करीब अपनी कार से उतरकर अपार्टमेंट की ओर बढ़ रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि हमलावर कितनी बेरहमी से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि कई लीड मिली हैं।
बेऊर जेल से साजिश का शक, SIT गठित
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि हत्या की साजिश जेल से रची गई थी। इसी आधार पर बेऊर जेल में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जो इस केस की हर एंगल से जांच करेगी।
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के सख्त तेवर
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों को पुलिस घर में घुसकर मारेगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि यह दुखद और शर्मनाक घटना है। उन्होंने ‘बुलडोजर और एनकाउंटर’ की चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: गरिमा से खिलवाड़ पर गुजरात हाईकोर्ट सख्त, टॉयलेट से पेश युवक पर अवमानना का केस
सरकार ने साफ कर दिया है कि इस मर्डर केस में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भी इस हत्याकांड को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है और लोग दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।