स्वास्थ्य मंत्री पर हमला
Bihar Politics: बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होना है। इसलिए सभी नेत- मंत्री सियासी जमीन मजबूत करने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं, लेकिन आम लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा भी देखा जा रहा है। बीते रोज जनता के गुस्से का शिकार बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को होना पड़ा।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर 25 अगस्त यानी मंगलवार को शाम आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। मंत्री के काफिले पर लोगों ने जमकर पत्थर बरसाए। इस दौरान मंत्री पांडे अपनी गाड़ी में सवार होकर भागते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हमले में स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना को लेकर राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया। जनाब पांडे जी, इतने असंवदेनशील, अंहकारी और संभ्रांत मंत्री है कि पीड़ितों से बात करना भी अपना अनादर समझते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे प्रहार किए।
विगत चंद दिनों में राजधानी पटना में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की दर्दनाक और खौफनाक हत्याएं हुई है।
ध्वस्त विधि व्यवस्था एवं शासन-प्रशासन से सुनवाई-कार्रवाई नहीं होने के कारण कल ही पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या से आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला… pic.twitter.com/uRvJFPHGvA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 26, 2025
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में बेगूसराय सीट पर बीजेपी को मिलेगी टक्कर? जानें राजनीतिक समीकरण
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में बिहार में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। लगातार हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आईं। इस चुनावी माहौल में अपराधिक घटनाओं ने हाहाकर मचा दिया। लोगों के जहन में एक बार फिर जंगलराज की यादें ताजा हो गईं। बिहार बेरोजगारी, पालायन और बाढ़ की समस्या से तो जूझ ही रहा है। ऊपर से अपराधियों के सामने असहाय पुलिस लोगों के मन में डर पैदा कर रही है।
बिहार में बढ़े अपराध का विपक्ष ने जमकर लाभ उठाया। अपराध के मुद्दे पर बिहार सरकार और पुलिस को कटघरे में खड़ा किया। अब सरकार के मंत्री पर आक्रोशित लोगों का इस तरह से हमला दर्शा रहा है कि जमीन पर हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में चुनाव करवट ले सकता है।