बिहार क्राइम न्यूज (सोर्स- सोशल मीडिया)
Vaishali Jeweller Beaten to Death Near RJD Leader’s House: बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। डुमडुमा गांव में मंगलवार देर शाम आभूषण कारोबारी हिमांशु की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई। अपराधियों ने लोहे की रॉड और बांस से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया, जबकि उसका दोस्त प्रिंस किसी तरह घायल होकर अपनी जान बचा सका। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है और पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मंगलवार की शाम आभूषण दुकानदार हिमांशु अपने दोस्त प्रिंस के साथ दाउदनगर बाजार से कुछ सामान लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। सब कुछ सामान्य चल रहा था, जब तक वे वैशाली विधानसभा क्षेत्र के एक राजद नेता के घर के पास नहीं पहुंचे। यहां पहुंचकर हिमांशु ने कुछ देर रुकने का फैसला किया और शौच के लिए एक तरफ गया। यह शायद उनके लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण क्षण था।
दरअसल, कुछ अपराधी पहले से ही वहां घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही हिमांशु अकेला हुआ, अपराधियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर लगातार गाली-गलौज करते हुए बांस और लोहे की रॉड से हिमांशु पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। यह हमला इतना क्रूर था कि हिमांशु खुद का बचाव नहीं कर पाया। इस बीच, उसका दोस्त प्रिंस किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा और बुरी तरह घायल होने के बावजूद मौके से भाग निकला।
अपनी जान बचाकर भागे प्रिंस ने फौरन अपने गांव पहुंचकर लोगों को इस खूनी वारदात की जानकारी दी और तुरंत मदद की गुहार लगाई। वह लोगों को साथ लेकर वापस घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन तब तक अपराधी अपना हिंसक काम पूरा करके फरार हो चुके थे। हिमांशु सड़क किनारे अधमरी हालत में पड़ा हुआ था।
सबसे दुखद बात यह रही कि जहां हिमांशु पर हमला हुआ था, वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन किसी ने भी आगे बढ़कर गंभीर रूप से घायल हिमांशु को अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। वे बस तमाशबीन बने देखते रहे। आखिरकार, प्रिंस ने खुद पहल की और अपनी गाड़ी पर हिमांशु को लादकर वैशाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वैशाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही वैशाली थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में बदला जाएगा CM? शिवकुमार के करीबी विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा, मचा सियासी बवाल!
दूसरी ओर हमले में घायल हुए प्रिंस का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस टीम अब अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और इस जघन्य हत्याकांड के पीछे के कारणों की गहनता से जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।