
जदयू ने विधायक गोपाल मंडल समेत कई नेताओं को पार्टी से निकाला, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बड़ी कार्रवाई की है। JDU ने अपने सबसे चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनके साथ ही पूर्व मंत्री, पूर्व पार्षद और पूर्व विधायकों समेत कई अन्य नेताओं को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने सबसे चर्चित विधायक गोपाल मंडल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। गोपाल मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर के विधायक थे। पार्टी ने यह बड़ी कार्रवाई प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले की है। पार्टी के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इन नेताओं को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में पार्टी की विचारधारा, पार्टी विरोधी गतिविधियों और संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध कार्य करने में संलिप्त पाए जाने पर निष्कासित किया गया है।
गोपाल मंडल बराबर किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। उन्हें निकाले जाने के कई कारण बताए जा रहे हैं। हाल ही में टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके सीएम आवास पहुंचे थे। हालांकि, नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात नहीं की। मुलाकात न होने से बिफरे गोपाल मंडल ने सीएम आवास के बाहर जमकर बवाल काटा। जब सुरक्षाबलों ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो वह धरने पर बैठ गए और कई घंटों तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। कुछ घंटे धरने पर बैठे रहने के बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया था। जब उन्हें लगा कि नीतीश उनसे किसी भी हालत में नहीं मिलेंगे, तो वह अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए थे।
यह लगातार दूसरा दिन है जब जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी के खिलाफ जाकर काम करने वाले नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है।
गोपाल मंडल के साथ ही जिन अन्य नेताओं को पार्टी से निकाला गया है, उनमें ये नाम शामिल हैं:
• कदवा कटिहार से पूर्व मंत्री हिमराज सिंह।
• बिहार विधान परिषद के पूर्व पार्षद संजीव श्याम सिंह।
• बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य महेश्वर प्रसाद यादव।
• मुजफ्फरपुर के प्रभात किरण।
यह भी पढ़ें: RJD प्रत्याशी-बाहुबली नेता की बेटी को धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह
इससे पहले, शनिवार को भी JDU ने कई पूर्व मंत्री और विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया था। इनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, बड़हरिया से पार्टी के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, भोजपुरी के बरहरा से पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, बरबीघा से पार्टी के पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार के साथ-साथ बेगूसराय के अमर कुमार सिंह, वैशाली से डॉक्टर आसमा परवीन, औरंगाबाद के नवीन नगर से लव कुमार, कटिहार से आशा सुमन, मोतिहारी से दिव्यांशु भारद्वाज और सिवान के जिरादेई से विवेक शुक्ला शामिल थे।






