
वोटिंग के बीच अररिया में बवाल...एनडीए और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प
Bihar Election 2nd Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे फेज के तहत अररिया में मतदान जारी है। इसी बीच फारबिसगंज में हलचल हुई है। फारबिसगंज कॉलेज चौक के पास कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी विद्या सागर केसरी मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनकी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा था, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आपत्ति जताई। वहीं, बीजेपी कैंडिडेट ने भी कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास की गाड़ी पर लगे झंडे पर ऐतराज किया। यही कारण बन गया कि दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और कांग्रेस समर्थकों ने बीजेपी प्रत्याशी को वहां से खदेड़ दिया। फारबिसगंज अधीनस्थ पुलिस अधिकारी (SDPO) मुकेश कुमार साहा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।
एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच केवल कुछ बातें लेकर कहासुनी हुई थी। फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि दो गाड़ियों को सीज किया गया है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रिजल्ट से पहले ही मोकामा में अनंत सिंह की जीत का दावा, एक लाख लोगों के भोज की तैयारी शुरू
फारबिसगंज सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है।
बता दें कि 2020 के चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी।






