आरा में महिला को गोलियों से भूना (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Election Murder News: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बेखौफ बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने देवर के साथ वापस लौट रही थी। बदमाशों ने पहले से ही घात लगा रखा था और मौका मिलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस अचानक हुए हमले में देवर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन महिला गोलियों का शिकार हो गई। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
यह सनसनीखेज घटना चौरी थाना इलाके की बताई जा रही है। मृतका की पहचान दुल्लमचक गांव निवासी रोहित राय की पत्नी मिक्की देवी के रूप में की गई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड के पीछे कौन लोग शामिल हैं और उनका मकसद क्या था। फिलहाल, इस घटना ने चुनावी माहौल में खौफ पैदा कर दिया है।
मिक्की देवी की हत्या को लेकर परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद गंभीर हैं। परिवार वालों का साफ कहना है कि यह हत्या चुनावी रंजिश में की गई है। परिजनों का आरोप है कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान गांव में वोगस वोट यानी फर्जी मतदान को लेकर एक बड़ा विवाद हुआ था। उनका मानना है कि उसी विवाद की कीमत मिक्की देवी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इस आरोप ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है और पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार में वोटिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 70% के करीब पहुंचा आंकड़ा, बदल ना जाए पूरा खेल?
इस नृशंस हत्या के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मृतका का शव सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और जाम जैसे हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। काफी समझाने-बुझाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन मिलने के बाद ही लोग शांत हुए और जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।