
तेज प्रताप यादव, फोटो- सोशल मीडिया
Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल पार्टी के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने 24 अक्टूबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सियासी फैसला लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने पीएम मोदी के ‘जंगलराज’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए इसे ‘महाजंगलराज’ बताया और अपनी ही पार्टी (RJD) के उम्मीदवार पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल पार्टी के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने बिहार चुनाव के नतीजों के संबंध में एक बड़ा सियासी संकेत दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कहां जाएंगे, इसका फैसला मतगणना की तारीख यानी 14 तारीख को नतीजे आने के बाद करेंगे।
तेजप्रताप यादव ने आगे कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह किसी को भी अपना दुश्मन नहीं मानते हैं, हालांकि, अगर कोई उन्हें दुश्मन मान ले तो यह उनका निजी मामला हो सकता है। उन्होंने बताया कि वह इस चुनाव में जनता के बीच मुद्दों को लेकर जा रहे हैं। उनके अनुसार, बिहार में हत्या, पलायन और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे कायम हैं, और यही मुख्य मुद्दा रहने वाला है।
तेजप्रताप यादव ने खुद को एक बड़ा ‘ब्रांड’ और ‘स्टार प्रचारक’ बताया। उन्होंने कहा कि वह अपने आप में समर्थ हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आएं या कोई और नेता आए, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी वह महुआ जा रहे हैं और छठ पर्व के बाद पूरे बिहार का दौरा करेंगे। वह महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और दावा करते हैं कि वहां उनका मुकाबला किसी से नहीं है, क्योंकि जनता उनके साथ है।
हालांकि, जब मीडिया ने उनसे महुआ सीट से RJD उम्मीदवार मुकेश रौशन के बारे में सवाल किया, तो तेजप्रताप यादव भड़क गए। उन्होंने गुस्से में पूछा, “ये कौन आदमी है?”। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि “किसका आप लोग नाम ले रहे हैं। किस आदमी का नाम ले रहे हैं, फालतू बात करते हैं।”
जब उनसे महागठबंधन द्वारा उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में पूछा गया, तो तेजप्रताप यादव ने संक्षिप्त जवाब दिया, “उनको मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया है उसमें हम क्या करें”। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में ‘जंगलराज’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि मोदी जी जो ‘जंगलराज-जंगलराज’ कह रहे हैं, अभी कौन सा मंगलराज है? उन्होंने कहा कि अभी तो ‘महाजंगलराज’ है।
यह भी पढ़ें: ‘सौ शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो…’, लालू परिवार पर अमित शाह का हमला; बोले- ओसामा को जीतने नहीं देंगे
यह चुनाव मुख्य रूप से बीजेपी और जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।






