चुनाव आयोग की आज 2 बजे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो- सोशल मीडिया)
ECI Press Conference in Patna: बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और सभी की निगाहें आज दोपहर 2 बजे होने वाली चुनाव आयोग की अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोग की 16 सदस्यीय टीम पटना में डेरा डाले हुए है। इस दौरे और प्रेस कॉन्फ्रेंस ने राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की उम्मीदों को हवा दे दी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य मुद्दा चुनाव की तैयारियों की जानकारी देना है, फिर भी अटकलों का बाजार गर्म है।
चुनाव आयोग की टीम ने बिहार में चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी सिलसिले में टीम ने पटना में कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं। शनिवार को आयोग ने आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी समेत 11 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सुझाव लिए। इस बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि सभी दलों ने मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए किए गए ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)’ कार्य के लिए आयोग का धन्यवाद किया।
चुनाव आयोग की टीम का आज का दिन भी बैठकों से भरा हुआ है। सुबह 9:30 बजे टीम ने प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद, सुबह 11:30 बजे से मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के नोडल अधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। दोपहर 12 बजे से आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की अंतिम समीक्षा की। इन बैठकों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर की कलम से निकली 10 बच्चों की मौत? ‘जहरीला’ कफ सिरप लिखने वाला गिरफ्तार
इन सभी बैठकों के बाद, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग अब तक की गई तैयारियों और चुनाव के संचालन की पूरी रणनीति की जानकारी देगा। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं और तारीखों का ऐलान अभी बाकी है। खुद मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की मौजूदगी से यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तारीखों की घोषणा हो सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम को पूरी टीम वापस दिल्ली लौट जाएगी।