बिहार के बेगूसराय में बकाया मांगने पर दुकानदार की पिटाई
पटना: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मीट दुकानदार को अपना बकाया पैसा मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल दबंगों ने दुकानदार को पैसे देने के लिए आम के बगीचे में बुलाया और हाथ पैर बांधकर बेहरमी से लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटा। दबंगों ने पीट-पीट कर दुकानदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही साथ दबंगो ने दुकानदार से बाइक, मोबाइल एवं 7 हजार रुपए छीन लिए।
वहीं पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बेहोश दुकानदार को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र में उलाव हवाई नजदीक स्थित एक बगीचे की बताई जा रही है।
घायल दुकानदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज निवासी मोहम्मद शाहिद का पुत्र मोहम्मद मंजूर के तौर पर हुई है। इस घटना के मामले में घायल मोहम्मद मंजूर ने बताया कि वो जिला मुख्यालय में विष्णु सिनेमा चौक के पास मीट की दुकान चलाता है। उसने बताया कि देबू नाम के ग्राहक के यहां मीट का 45 हजार रुपए बकाया था। उन्होंने बताया है कि दबंग के द्वारा फोन करके उसको बकाया रुपया देने की बात कही।
मोहम्मद मंजूर ने कहा कि जब उलाव चौक के पास चाय दुकान पर पहुंचे तभी तीन चार की संख्या में दबंग आए और उसके बाद उलाव हवाई अड्डा के पास लीची बागान में ले गए। वहां हाथ पैर बांध के लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बेहरमी से पिटाई की। पीड़ित ने बताया कि लगातार उन लोगों से अपनी जान की गुहार लगाते रहे, लेकिन दबंगों ने एक नहीं सुनी और जमकर पीटा। पीड़ित ने आगे बताया कि छोड़ देने की बात पर कहा जाता था कि हत्या कर जमीन में दबा देंगे।