कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Bihar Crime: बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना इलाके में रविवार रात एक बारात पर हमले और लूट की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सिवानपुर गांव से निकली बारात जैसे ही ईशीपुर थाना इलाके के सीमानपुर मोड़ के पास पहुंची, अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी रोक ली। यह घटना बिहार के नए नवेले गृह मंत्री सम्राट चौधरी के लिए चुनौती से कम नहीं है।
हमलावरों ने न सिर्फ बारात पर हमला किया, बल्कि बारात में शामिल महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। घटना इतनी भयानक थी कि बारात में दहशत फैल गई और कई लोग घायल हो गए। मामले में स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर भेजकर जांच शुरू कर दी।
बारात में शामिल लोगों ने डर और परेशानी के बीच पूरी घटना बताई। जिसके मुताबिक, सिवानपुर से निकली बारात जब ईशीपुर थाना इलाके के सीमानपुर मोड़ के पास पहुंची, तो अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया।
घटना रात करीब 11 बजे हुई। बारात रुकने के बाद बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और दूल्हे और उसके साथियों को गाड़ी से बाहर खींच लिया। लुटेरों ने कई बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और उनके हाथों से सोने-चांदी के गहने छीन लिए गए।
चश्मदीदों का कहना है कि हमलावर 10-15 की संख्या में थे और बार-बार धमकी दे रहे थे कि सब कुछ निकाल लो वरना जान से मार देंगे। लूटपाट सिर्फ़ 10-15 मिनट तक चली, लेकिन इसका असर बहुत ज़्यादा था। दूल्हे के पिता ने कहा कि शादी के जश्न में अचानक खलल पड़ गया। महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी से पूरा परिवार टूट गया।
बदमाश करीब 5 लाख रुपये के गहने और कैश लूट ले गए। दूल्हे की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया। हमले में दो से तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर रात में लूटपाट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी बारात पर हमला हुआ है।
यह भी पढ़ें: UP के कुंडा में खूनी जंग! सपा नेता के एक बेटे की हत्या; दूसरा घायल, मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात
पुलिस ने आगे की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन सड़कों पर पेट्रोलिंग बढ़ाए और रात में निगरानी बढ़ाए। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि हमलावरों को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।